CG News: भूपेश बघेल बने AICC महासचिव, पंजाब के प्रभारी का भी मिला जिम्मा

CG News: कांग्रेस में लंबे समय से बदलाव की सुगबुगाहट थी. वहीं अब कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल को AICC का महासचिव बनाया गया है.
CG News

पूर्व सीएम भूपेश बघेल

CG News: कांग्रेस में लंबे समय से बदलाव की सुगबुगाहट थी. वहीं अब कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल को AICC का महासचिव बनाया गया है.

AICC के महासचिव बने भूपेश, पंजाब का भी मिला जिम्मा

कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन में बदलाव के साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल को AICC महासचिव बनाया गया है. साथ ही बघेल को पंजाब का प्रदेश प्रभारी भी बनाया गया है.

कई राज्यों के प्रभारी बदले

भूपेश बघेल को पंजाब का जिम्मा मिला तो वहीं मध्य प्रदेश में भी आलाकमान ने भंवर जितेंद्र सिंह को हटाकर हरीश चौधरी को कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया है. हरीश चौधरी राजस्थान के वरिष्ठ नेता और विधायक है. वहीं भंवर जितेंद्र सिंह के पास दो राज्यों की जिम्मेदारी थी. मध्य प्रदेश के अलावा वे असम के भी प्रभारी थे. इसके अलावा, बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्ण अल्लावरु नियुक्त किये गए हैं. वहीं बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड का प्रभारी के. राजू को बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- CG News: कोंडागांव में फूड पॉइजनिंग से 1 बच्ची की मौत, 14 अस्पताल में भर्ती

टीएस सिंहदेव बन सकते है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

भूपेश बघेल को जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस में बड़े फेरबदल की चर्चा है, जिसमें टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है, माना जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस इन बदलावों पर मुहर लगा सकती है. हाल ही में छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा था कि अगला चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेंगे, महंत वहीं अब उनके प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं को बल मिल रहा है.

ज़रूर पढ़ें