CG News: कोंडागांव में फूड पॉइजनिंग से 1 बच्ची की मौत, 14 अस्पताल में भर्ती
फूड पॉइजनिंग से 14 लोग बीमार
CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में 4 बच्चों समेत 15 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं. वहीं 8 साल की बच्ची की मौत भी हो गई. सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताया है.
फूड पॉइजनिंग से 1 बच्ची की मौत
कोंडागांव के मर्दापाल थाना के ग्राम हंगवा में छठी का कार्यक्रम था, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण आए थे. कार्यक्रम के बाद सामूहिक भोज का कार्यक्रम भी आयोजित था. जहां भोज के बाद सभी को पेट दर्द एवं दस्त होने लगी जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल कोंडागांव लाया गया. फूड पॉइजनिंग की शिकार कक्षा दूसरी की छात्रा जयंती कोर्राम की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव का रिजल्ट कल, मतगणना की तैयारी हुई पूरी, प्रत्याशियों के भाग्य का खुलेगा पिटारा
CM विष्णु देव साय ने जताया दुख
मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने भी दुख जताया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री केदार कश्यप भी अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ितों का हालचाल जाना, साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. सभी लोगों का उपचार जारी है. फूड पाइजनिंग की खबर के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे है हालत का जायजा लिया.