CG News: कृष्ण जन्माष्टमी पर गौमांस के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हिंदू संगठनों में आक्रोश

CG News: कृष्ण जन्माष्टमी पर बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 में दो युवकों पर गौमांस काटने और पकाने का आरोप लगा है. हिंदू संगठनों ने पकड़कर उनकी पिटाई कर दी, फिर शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
CG News

दो आरोपी गिरफ्तार

CG News: कृष्ण जन्माष्टमी पर बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 में दो युवकों पर गौमांस काटने और पकाने का आरोप लगा है. हिंदू संगठनों ने पकड़कर उनकी पिटाई कर दी, फिर शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जन्माष्टमी पर गौमांस के साथ पकड़ाए दो युवक

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को हिंदू संगठनों को गुप्त सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 5 में कुछ लोग घर के अंदर गौमांस काट रहे हैं. उसे पका भी रहे हैं. सूचना पर संगठन के कार्यकर्ता कोमल सिंह ठाकुर और आयुष ठाकुर अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया.

बता दें कि युवकों का नाम संजय खेस और शाहूल मसीह है कहा जा रहा है कि वे गौमांस बेचने की तैयारी भी कर रहे थे. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़े- Ambikapur: अचानक पेड़ पर चढ़ गई महिला, बस स्टैंड पर मचा हड़कंप, SDRF ने कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

पहले भी हुआ था गिरफ्तार

इसके पहले भी साल 2012 में आरोपी शाहूल मसीह को गौ वंश काटते गिरफ्तार हुआ था. इस मामले में उसे 18 महीने की सजा हुई थी. वहीं त्यौहार के दिन गौ वंश काटने के मामले को लेकर हिंदू संगठन में खासा आक्रोश है.

ज़रूर पढ़ें