Video: गुटखा थूकने के चक्कर में गई जान, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 1 मौके पर हुई मौत
हादसे के समय का फ़ोटो
CG News: न्यायधानी बिलासपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा तब हुआ जब 100 की रफ्तार से दौड़ रही इनोवा कार का ड्राइवर गुटखा थूकने के लिए चलती गाड़ी का दरवाजा खोल बैठा, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई.
गुटखा थूकने के चक्कर में बड़ा हादसा
बिलासपुर में गुटखा थूकने के चक्कर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल कार चला रहे युवक ने गुटखा थूकने के लिए कार का दरवाजा खोला तो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद कार लगातार तीन बार पलटी, कार पलटने के दौरान कार के पीछे का दरवाजा खुल गया और पीछे बैठा युवा व्यवसायी बाहर गिर गया.
1 की मौके पर हुई मौत
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आगे बैठे उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. लापरवाही से हुआ ये हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया.