CBI के शिकंजे में कैसे आए Chhattisgarh के रील बनाने वाले वायरल IPS अभिषेक पल्लव? महादेव बेटिंग एप घोटाले से है कनेक्शन

CBI Raid In CG: सीबीआई की छापेमारी में प्रदेश के वायरल IPS अभिषेक पल्लव भी CBI के शिकंजे में आ गए. सीबीआई ने उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की.
CBI Raid In CG

वायरल आईपीएस अभिषेक पल्लव

CBI Raid IN CG: छत्तीसगढ़ में CBI ने आज सुबह से छापेमार कार्रवाई की. CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं और अधिकारियों के घर सीबीआई ने रेड मारी. इस छापेमारी में प्रदेश के वायरल IPS अभिषेक पल्लव भी CBI के शिकंजे में आ गए. सीबीआई ने उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की.

IPS अभिषेक पल्लव पर CBI का शिकंजा

CBI ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव सहित सीनियर IPS अफसरों और दो आरक्षकों के ठिकानों पर दबिश दी. जिन अफसरों के घर सीबीआई ने आज छापा मारा है उनमें से एक वायरल IPS अभिषेक पल्लव भी हैं. सीबीआई ने इनके ठिकानों पर भी छापेमारी की.

महादेव सट्टा घोटाले से जुड़ा है कनेक्शन

अभिषेक पल्लव भूपेश बघेल की सरकार में नक्सल इलाके यानि दंतेवाड़ा में लंबे समय तक एसपी रहे. यहां नक्सल अभियानों में खुद ही नवाचार लाया. लोन वर्राटू यानि घर वापसी अभियान चलाया. इस अभियान को काफी सफलता भी मिली. कई नक्सलियों ने घर वापसी की. इस अभियान को भूपेश सरकार ने काफी सराहा था. इसके बाद इनका ट्रांसफर जांजगीर चांपा और फिर पूर्व CM भूपेश बघेल के गृह जिला दुर्ग में कर दिया गया. चूंकि दुर्ग में ही महादेव सट्टा का बड़ा सरगना काम करता था, ऐसे में अभिषेक पल्लव भी लपेटे में आ गए, वहीं CBI की जांच जारी है, उसी के बाद ये स्पष्ट होगा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में इनकी क्या भूमिका रही है. 

ये भी पढ़ें- रातोंरात मालामाल हुआ Chhattisgarh के किसान का बेटा, फैंटेसी क्रिकेट एप्प पर टीम बनाकर जीते 1 करोड़

सोशल मीडिया पर वायरल रहे IPS अभिषेक पल्लव

IPS अभिषेक पल्लव जिन जिलों में SP रहे हैं, वहां अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. वहीं अपने कार्रवाई की वीडियो और रील्स बनाकर भी सोशल मीडिया पर शेयर करते थे. जिसकी वजह से वायरल SP के रूप में काफी चर्चित रहे थे. इनके अंदाज को लोगों ने काफी पसंद भी किया है. अपराधी इनसे खौफ खाते थे और और इनके इस अलग अंदाज की वजह से इन्हे कई सम्मानों से नवाजा गया है.

ज़रूर पढ़ें