CG News: गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले CM साय की बड़ी बैठक, नक्सल मामलों पर की समीक्षा
CG News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ आने के ठीक पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सल मामले को लेकर समीक्षा की. इस बैठक में सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम औप गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए. गृह विभाग और सुरक्षा बल के अधिकारियों की मौजूदगी में समीक्षा की गई. बैठक में आगामी रणनीति को लेकर रोड मैप भी तैयार किया गया, जिसे दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ होने वाली बैठक में रखा जाएगा.
क्या बोले CM साय
बैठक में CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘हमारी सरकार ने 11 महीनों में नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी है.’ CM साय ने केंद्रीय गृह मंत्री के मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा- ‘हमें उसी दिशा में प्रभावी रणनीतियां तैयार करनी हैं. नक्सल आत्मसमर्पण के लिए जनजागरुकता अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है. बस्तर क्षेत्र के लोग अब नक्सलवाद से मुक्त होकर विकास की ओर बढ़ना चाहते हैं, जिसकी झलक हाल ही में संपन्न बस्तर ओलंपिक में भी दिखी.’
पीड़ितों के लिए 15 हजान मकानों को स्वीकृति
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए 15,000 मकानों के निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयासों और जनभागीदारी से छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सलवाद मुक्त होगा. सरकार की प्राथमिकता स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर को सुधारने और विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल करने की है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित का छत्तीसगढ़ दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचने वाले हैं. वह जगदलपुर में नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा करेंगे. साथ ही जवानों के बीच पहुंचकर उनका मनोबल भी बढ़ाएंगे. गृह मंत्री नक्सलवाद की वजह से दिव्यांग हुए लोगों से भेंट तो करेंगे ही. साथ ही नक्सल हमलों में शहीद जवानों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
कांग्रेस ने साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई पर सियासत भी खूब हो रही है. केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे पर कांग्रेस सवाल पूछती नजर आ रही है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने गृहमंत्री से सवाल पूछे हैं और उनके दौरे पर तंज भी कसा.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जंग अब निर्णायक मोड़ पर आ चुकी है. बस्तर में जवान पूरी मुस्तैदी से नक्सलियों का खात्मा करने में जुटे हैं. बीते एक साल में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता भी मिली है. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे से जहां नक्सलवाद के खिलाफ प्रहार और तेज होने की उम्मीद है. वहीं, उनके दौरे से सुरक्षाबलों को नई ऊर्जा भी मिलेगी. यही वजह है कि गृहमंत्री के दौरे से पहले राज्य सरकार भी एक्शन मोड पर नजर आ रही है.