CG News: खैरागढ़ में 26 फरवरी से दोबारा शुरू होगी आरक्षक भर्ती, प्रवेश पत्र जारी
File Image
CG News: राजनांदगांव रेंज की पुलिस आरक्षक भर्ती, खैरागढ़ पुलिस महकमे के हवाले कर दिया गया है. आगामी 26 फरवरी से दोबारा भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होगी. राज्य पुलिस हेडक्वार्टर से अभ्यर्थियों के लिए नए सिरे से प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. प्रवेश पत्र में अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है.
राजनांदगांव में भर्ती प्रक्रिया के दौरान हुई थी गड़बड़ियां
राजनांदगांव में भर्ती प्रक्रिया के दौरान कई गड़बड़ियां सामने आई थी. भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. सरकार ने इसके बाद पूरी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था. पुलिस मुख्यालय ने खैरागढ़ के छुईखदान स्थित केकतीबाड़ी मैदान में भर्ती की प्रक्रिया की मंजूरी दी है. इस संबंध में IG दीपक झा ने विस्तार न्यूज़ से कहा कि भर्ती के निर्देश मिल गए हैं. भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न किया जाएगा.
65 हजार अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी
65 हजार अभ्यर्थियों को नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया है. जिसमें शारीरिक दक्षता, दस्तावेज की जांच व शारीरिक माप संबंधी अन्य प्रक्रियाएं होंगी. भर्ती को फिर से शुरू करने के लिए रेंज आईजी दीपक झा ने सरकार को प्रतिवेदन भेजा था. धांधली का आरोप लगने के कारण राजनांदगांव में आयोजित पूरी भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी. खैरागढ़ में अब भर्ती फिर से शुरू होगी. राजनांदगांव में आयोजित भर्ती प्रक्रिया में धांधली की जांच के लिए आईजी दीपक झा की निगरानी में एक एसआईटी अब भी हर मामले की पड़ताल कर रही है। मिलीभगत के आरोप में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.