CG News: विदेशी फंडिंग से ‘धर्मांतरण’ का खेल, CM विष्णुदेव साय ने दिखाई सख्ती, अब इनकी होगी जांच

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में कार्यरत कुछ गैर-सरकारी संगठनों को दी गई फंडिंग के दुरुपयोग को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है. मुख्यमंत्री से ने यह भी कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां स्वास्थ्य और शिक्षा के नाम पर विदेशी धन प्राप्त करती हैं.
CG News

सीएम विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण बहुत बड़ी समस्या है, लेकिन धर्मांतरण करवाने वाले कई माध्यमों से पैसे इकट्ठे कर धर्मांतरण को अंजाम देते हैं. हालही में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एनजीओ के माध्यम से विदेशी फंडिंग मंगा कर धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ में चिंता जताई है. वही अब इन NGO का पता लगाकर कार्यवाही करने की तैयारी भी दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री की चिंता से कांग्रेस हमलावर भी है.

विदेशी फंडिंग से ‘धर्मांतरण’ का खेल

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा चुनाव में भी जमकर गूंजता है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी कई बार कांग्रेस पर धर्मांतरण करवाने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगा. वहीं अब जब धर्मांतरण को लेकर सरकार मेगा प्लान तैयार कर रही है.. तब धर्मांतरण में विदेशी फंडिंग की चिंता दिख रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में कार्यरत कुछ गैर-सरकारी संगठनों को दी गई फंडिंग के दुरुपयोग को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है. मुख्यमंत्री से ने यह भी कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां स्वास्थ्य और शिक्षा के नाम पर विदेशी धन प्राप्त करती हैं. लेकिन इसकी आड़ में स्थानीय लोगों को भ्रमित कर, लालच देकर, चंगाई के माध्यम से धर्मांतरण कराती हैं.

CM विष्णुदेव साय ने की जांच की बात

वही अब ऐसे संस्थाओं और NGO पर गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन एनजीओ को जिस उद्देश्य के लिए फंडिंग दी जा रही है, उसका सही उपयोग हो रहा है या नहीं.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में सोडियम ब्लास्ट से झुलसी बच्ची, टॉयलेट में हुआ धमाका

जानिए USAID क्या है?

भारत में USAID को को लेकर सवाल उठ रहे है, बता दें कि यूएसएड अमेरिकी सरकार की विदेशी सहायता एजेंसी है. इसके माध्यम से अमेरिका दुनियाभर में विभिन्न कार्यक्रमों को आर्थिक मदद पहुंचाता है. यूएसएड जमीन पर सीधे काम नहीं करता है. वह कई दूसरे संगठनों से समझौता करता है. उनके माध्यम से विभिन्न, सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों की फंडिंग की जाती है. USAID का सलाना बजट 40 बिलियन डॉलर का है. यूएसएड भारत में फंडिंग करता है. जिस पर रोक लगाने की मांग मुख्यमंत्री कर रहे हैं. USAID छत्तीसगढ़ कनेक्शन पर भी जांच की जाएगी. विदेशी फंडिंग मांगने वाले NGO पर भी सरकार का एक्शन होगा.

कांग्रेस ने उठाए सवाल

लेकिन इन फंडिंग पर कार्यवाही को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू का कहना है कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है फिर क्यों फंडिंग नहीं रोकी जा रही. वहीं धनेंद्र साहू ने मांग करते हुए कहा पहले बताना चाहिए कि कितने केस आए और कितनी कर्रवाई हुई.

ज़रूर पढ़ें