CG News: प्रयागराज के लिए रवाना हुए रायपुर के सभी नवनिर्वाचित पार्षद, महाकुंभ में लगाएंगे आस्था की डुबकी
मीनल चौबे और सभी पार्षद
CG News: प्रयागराज में महाकुंभ में आस्था का जन सैलाब उमड़ रहा है. वहीं 13 फरवरी को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने पूरी कैबिनेट के साथ गंगा में डुबकी लगाई थी. वहीं आज रायपुर के सभी नवनिर्वाचित पार्षद, मेयर मीनल चौबे, बीजेपी विधायक राजेश मुणत के नेतृत्व में महाकुंभ के लिए रवाना हुए है.
सारे नवनिर्वाचित पार्षद महाकुंभ के लिए हुए रवाना
वरिष्ठ बीजेपी विधायक राजेश मुणत के नेतृत्व मे आज नवनिर्वाचित पार्षद दल प्रयागराज महाकुम्भ आस्था की डुबकी लगाने के लिए बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर से निकले. इस दौरान मुणत ने बताया कि निकाय चुनाव सम्पन हो गए है ,अब हम भी आस्था की डुबकी लगाने जा रहे है. वहीं मेयर मीनल चौबे भी उनके साथ रवाना हुई.
ये भी पढ़ें- Rajnandgaon: कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, बोले- चुनाव में पार्टी ने नहीं दिया सहयोग
CM साय ने कैबिनेट के साथ लगाई थी डुबकी
CM विष्णु देव साय ने पत्नी कौशल्या साय के साथ महाकुंभ में संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई थी. इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल रामेन डेका, छत्तीसगढ़ विधानसभा स्पीकर रमन सिंह, डिप्टी CM अरुण साव, BJP प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव समेत पूरी कैबिनेट, विधायक और सांसद मौजूद रहे. महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर CM साय ने कहा कि गंगा मैय्या की कृपा है कि वह 166 लोगों के साथ आए.
वहीं संगम में स्नान के लिए CM साय भगवा कुर्ता पहनकर पहुंचे थे. उनके गले में रुद्राक्ष की माला भी थी. गंगा स्नान से पहले उन्होंने पत्नी कौशल्या साय के साथ मां गंगा को प्रणाम किया और इसके बाद आस्था की डुबकी लगाई.