Rajnandgaon: कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, बोले- चुनाव में पार्टी ने नहीं दिया सहयोग

Rajnandgaon: राजनंदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष भागवत साहू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
Rajnandgaon

भागवत साहू

Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ में सालभर के भीतर कांग्रेस की चौथी बड़ी हार से कांग्रेस में फिर कलह शुरू हो गया है. नेता एक दूसरे के खिलाफ बोल रहे वहीं राजनंदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष भागवत साहू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने दिया इस्तीफा

भागवत साहू ने राजनांदगांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मैं कांग्रेस में सुरक्षित नहीं हूं इसलिए मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं. उन्होंने पूर्व केंद्रीय सरकारी बैंक के अध्यक्ष और भूपेश बघेल के बेहद ही करीबी माने जाने नवाज खान पर कई आरोप लगाए.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजे घोषित, सारंगढ़ में BJP ने दिखाया दम, तो इस जिले में मिली निराशा

चुनाव में पार्टी ने नहीं किया सहयोग

भागवत साहू ने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 टेरेसरा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में उन्हें चुनावी मैदान में उतारा गया था, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उन्हें किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं दिया. इसके विपरीत शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कुछ नेताओं ने मिलकर साजिशन उनकी हार सुनिश्चित की.

ये भी पढ़ें- CG News: सैम पित्रोदा के चीन वाले बयान पर भड़के CM साय, कहा- कांग्रेस का हाथ देश के दुश्मनों के साथ

कुलदीप जुनेजा ने की दीपक बैज के इस्तीफे की मांग

वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कांग्रेस संगठन में बदलाव पर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता दीपक बैज से खुश नहीं है, दीपक बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जरूरी है. नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नहीं हमारे मौजूदा संगठन को हार मिली.

ज़रूर पढ़ें