CG News: लेह लद्दाख में ड्यूटी पर तैनात जवान उमेश साहू का दुर्ग में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
CG News: देश की सीमा लेह लद्दाख में ड्यूटी पर तैनात दुर्ग के जवान उमेश साहू का पार्थिव शरीर आज सुबह दुर्ग पहुंचा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उमेश साहू का अंतिम संस्कार किया गया. उमेश साहू दुर्ग के ग्राम कोडिया के रहने वाले हैं और पिछले 10 वर्षों से आर्मी में पोस्टेड थे, उमेश साहू की ड्यूटी लेह लद्दाख के बर्फीले इलाके में थी, जहां देश के दुश्मनों से देश की रक्षा करने के लिए उमेश अपना कर्तव्य निभा रहे थे. इसी बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी, इसके बाद उन्होंने अपना देह त्याग दिया,उमेश साहू के निधन पर गांव में मातम पसरा हुआ है,तो वही महज 2200 की आबादी वाले इस गाँव में शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए लगभग 10 हजार की संख्या में लोग अपने लाडले को अंतिम विदाई देने पहुँचे थे, दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर सहित शहर विधायक गजेंद्र यादव और जिला प्रशासन के तममा आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे, तो वह शहीद के परिजन समाजिक लोगों ने शहीद उमेश की प्रतिमा लगाने की मांग भी की है, शहीद उमेश का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ कोडिया के मुक्तिधाम मैदान में किया गया.