CG News: राजनांदगांव में डायरिया से 4 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप

CG News: डोंगरगांव ब्लॉक के टप्पा क्षेत्र के ग्राम सांगिनकछार में उल्टी-दस्त के प्रकोप से चार लोगों की मौत से पूरा अंचल सदमें में है, विगत दो सप्ताह से डायरिया के मरीज इस ग्राम में लगातार मिल रहे हैं किन्तु प्रशासन अब तक इसके कारण का पता नहीं लगा पायी है.
Chhattisgarh News

गांव में लगा स्वास्थ्य कैंप

CG News: डोंगरगांव ब्लॉक के टप्पा क्षेत्र के सांगिनकछार गांव में उल्टी-दस्त के प्रकोप से चार लोगों की मौत से पूरा अंचल सदमें में है, विगत दो सप्ताह से डायरिया के मरीज इस ग्राम में लगातार मिल रहे हैं किन्तु प्रशासन अब तक इसके कारण का पता नहीं लगा पायी है. हालाकि स्वास्थ्य विभाग की टीम इस ग्राम में साप्ताहिक कैम्प लगा रही है किन्तु अब भी दस्त से प्रभावित मरीजों का मिलना जारी है.

डायरिया से 4 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप

गांव में मिली जानकारी के अनुसार 16 नवम्बर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम का पूरा अमला ग्राम में शिविर लगाकर पीड़ितों की पहचान करने में लगा है और अधिक गंभीर मरीजों को रिफर किया जा रहा है. लगातार 4 मरीजों के मिलने और मौतों की खबर की जानकारी मिलने पर जिला भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के सहसंयोजक चुन्नीलाल यदु ग्राम सांगिनकछार के ग्रामीणों से मिलकर उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी. बता दें कि विगत कुछ दिनों से ग्राम सांगिनकछार में डायरिया से चार लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें तीन सांगिनकछार के हैं जबकि अन्यत्र गांव पहुंचे एक मेहमान बुजुर्ग शामिल हैं, ग्राम के मृतकों में ममता पति नरोत्तम यादव हैं जिनकी तबियत अधिक बिगडने के चलते सीएचसी डोंगरगाँव में भर्ती कराया गया था, वहीं दूसरा हरिचन्द पिता देवलाल हैं.

ज़रूर पढ़ें