दुर्ग जिले के खेतों में धड़ाम हो रही जमीन, बीचोंबीच बने 20 फीट गहरे गड्ढे, पूजा-पाठ करने लगे लोग
खेत में बना गड्ढा
CG News: दुर्ग संभाग के दो जिलों में एक अजीबो गरीब घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया है, लोग इससे रहस्य के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं कि आख़िर ऐसा क्यों हो रहा है भूवैज्ञानिक भी इसकी जाँच कर रहे हैं लेकिन अब तक स्पष्ट तौर पर यह पता नहीं चल पाया है कि ऐसा क्यों हो रहा है दरअसल दुर्ग संभाग के बालोद जिला और दुर्ग जिला के गाँवो के खेतों में अचानक ज़मीन धँसने लगी है यह जमीन धसक के लगभग 20 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ाई में तब्दील हो गया है लोग इस घटना से दहशत में हैं तो वही दुर्ग के पेंड्री गाँव के लोग इसे दैविक शक्ति मानकर पूजा पाठ कर रहे है.
दुर्ग जिले के खेतों में बन रहे रहस्यमई गड्ढे
दरअसल दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पेंड्री में एक रहस्यमई घटना सामने आई है जहां एक समतल खेत में कुआं नुमा गड्ढा हो गया. गड्ढे की चौड़ाई करीब 12 फिट और करीब 20 फिट गहरा हो गया है, इस घटना के बाद से ग्रामीण सकते में है कि आखिर ऐसा कैसे हो गया,जबकि इस खेत के मालिक जगदीश साहू ने बताया कि इस स्थान पर पूर्वजों के समय से ही कोई कुआं या नलकूप नहीं था ऐसे में इस घटना से किसान चिंता में है,,इस घटना के बाद से किसान ने गड्ढे को ईश्वरीय शक्ति मानकर पूजा अर्चना कर लोगो को तिलक भी लगाया है तो उनका मानना है कि गड्ढे का रहस्य सिर्फ वैज्ञानिक ही खोज सकते है,,घटना की जानकारी के बाद से ना केवल पेंड्री बल्कि आसपास के क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है लोग दूर दूर से इस गड्ढे को देखने पहुंच रहे है मानो लोगों में खासा रोमांच है,,जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गड्ढे के चारों तरफ घेराबंदी कराकर ग्राम पंचायत को निगरानी रखने की जवाबदारी दी है.
दूर-दूर से देखने आ रहे लोग
वही गड्ढे के करीब से गुजर रहे सड़क पर बकायदा एक सूचना लगाया गया है जिसमें लिखा है कि सावधान भूजख़ंल क्षेत्र सड़क पर भारी वाहन गुजरने पर प्रतिबंध लगाया गया है, इस पूरे क्षेत्र को भूस्खलन क्षेत्र घोषित कर दिया गया है जिस तरह से पोस्टर में लिखा गया है लेकिन लोग दुर दूर से भी इस रहस्यमयी घटना को देखने आ रहे.
खेत के मालिक जगदीश साहू ने बताया कि वह 27 जुलाई के सुबह जब खेत पहुंचा तो उस वक्त महज 4 फिट चौड़ा और उतना ही गहरा गड्ढा हुआ था लेकिन धीरे धीरे इस गड्ढे ने अपना स्वरूप बढ़ा लिया, गड्ढे में भरा पानी बारिश का नहीं बल्कि गड्ढा होने से ही निकला है.
बालोद से भी आया मामला
इस गांव में इससे पूर्व ऐसी कभी कोई घटना नहीं हुई है ,हालही में कुछ दिनों पूर्व बालोद जिला में भी ऐसी घटना सामने आई थी, लेकिन उसका रहस्य अभी भी बना हुआ है,जहा लोगों में इस घटना के कारण को जानने की जिज्ञासा है तो वही अब तक इस गड्ढे को जांचने के लिए भू वैज्ञानिक नहीं पहुंचे है. अब देखना होगा कब तक जिला प्रशासन इस पर ध्यान देगा और आखिर क्या रहस्य है इस विशालकाय गड्ढा बनने के पीछे वो पता चल पाएगा.