BJP की मैराथन बैठक खत्म, विधायकों को दी गई हवा में ना उड़ने की नसीहत, कामकाज की हुई समीक्षा

बीजेपी विधायक दल की बैठक
CG News: छत्तीसगढ़ भाजपा की आज बैक टू बैक मैराथन बैठके हुई. जिसमें सबसे अहम बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायकों को हवा में नहीं उड़ने की नसीहत दी गई. बैठकों के जरिए संगठन को मजबूत करने के निर्देश के साथ पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सक्रिय सहभागिता के साथ आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए.
BJP की बैठक में विधायकों को दी गई नसीहत
बीजेपी विधायक दल की बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने कहा कि हवा में न उड़े, काम पर ध्यान दें. अपना काम समझ कर सिद्धि के साथ पार्टी काम करें. मीडिया में सम्भल कर और संतुलित बोलने की भी नसीहत. जमीन पर काम करिए जिम्मेदारी मिलेगी.
भाजपा विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को जमीनी स्तर पर कार्य करने की नसीहत दी गई. साथ ही सरकार की योजनाओं और पार्टी के कार्यों को सक्रियता साथ करने को कहा गया है. इस बैठक में विधायकों को टास्क भी दिए गए.
आगे के लिए दिया गया टास्क
बीजेपी की बैठकों में आगामी दिनों में चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई.मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत पार्टी आगामी दिनों में योग दिवस,25 जून को आपातकाल दिवस,एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0, 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस को व्यापक रूप से मनाने का निर्णय लिया है.बीजेपी इन कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर आयोजित करेगी.
बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मंत्रियों से वन टू वन चर्चा की गई.राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश और नितिन नबीन ने मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की.साथ ही मंत्रियों को कार्यकर्ताओं से जुड़कर काम करने को कहा गया.साथ ही इन बैठकों में दो टूक से मंत्री विधायकों से यह भी कहा गया कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे सरकार की छवि खराब हो.अब देखने वाली बात होगी.इन निर्देशों का कितना असर दिखाई देता है.