रायपुर-अभनपुर के बीच चलेगी मेमू ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, सिर्फ इतने रुपये में होगा सफर

ट्रेन
CG News: रायपुर के लोगों का 9 साल का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि, रायपुर-अभनपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को 30 मार्च को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन रायपुर को नया रायपुर और अभनपुर से जुड़ेगी. नियमित ट्रेन से स्थानीय लोगों के अलावा नया रायपुर के सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारियों को भी आवाजाही में आसानी होगी और ट्रेन के शुरू होने से क्या फायदा होगा.
रायपुर-अभनपुर के बीच चलेगी ट्रेन,
पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर, मंदिर हसौद, केंद्री और अभनपुर नई रेललाइन का लोकार्पण करेंगे. इस रेल लाइन के उद्घाटन के बाद 25 लाख से ज्यादा आबादी को यात्रा करने में आसानी होगी. इस रेल लाइन में तीन बार ट्रेनों का सफल ट्रायल भी किया जा चुका है. प्रधानमंत्री 30 मार्च को दोपहर 3:30 बजे हरी झंडी दिखाकर एक मेमो ट्रेन को अभनपुर से रायपुर के लिए रवाना करेंगे. उसके बाद 31 मार्च से नियमित दो ट्रेनों का परिचालन इस रेल लाइन में किया जाएगा.
सिर्फ 10 रुपये में होगा सफर
रायपुर से अभनपुर की दूरी ट्रेन से जाने पर 22 किमी की होगी. वहीं सिर्फ 10 रुपए में ये सफर टी होगा. बता दें कि कार से जाने पर यह दूरी 29 किमी है. इससे यात्रियों 7 किमी का अतिरिक्त सफर नहीं करना होगा.
ये भी पढ़ें- Raipur में डकैती, किसान परिवार को बनाया बंधक, फिर 6 लाख की नकदी समेत सोने-चांदी के गहने ले गए डकैत
ट्रेन की टाइमिंग
रायपुर से अभनपुर रेलवे स्टेशन के बीच पहली मेमू ट्रेन रायपुर से सुबह 9 बजे चलेगी. 2 ट्रेनों का नियमित परिचालन किया जाएगा. जो 9 बजकर 18 मिनट पर हसौद, 9 बजकर 32 मिनट पर सीबीडी, 9 बजकर 50 मिनट पर केंद्री और 10 बजकर 10 मिनट पर अभनपुर पहुंच जाएगी. वहीं यह ट्रेन अभनपुर से 10 बजकर 20 मिनट पर फिर से चलेगी और 11 बजकर 45 मिनट पर रायपुर पहुंच जाएगी.
वहीं दूसरी ट्रेन रायपुर से शाम 4 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और 5 बजकर 30 मिनट पर अभनपुर पहुंच जाएगा वापसी में यही ट्रेन 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और 7 बजकर 20 मिनट पर रायपुर पहुंच जाएगी.
इन रेल लाइनों को जोड़ने की तैयारी
रायपुर को अभनपुर तक पीएम नरेंद्र मोदी हरि झंडी दिखाने वाले है. अभनपुर से राजिम, धमतरी तक के रेल लाइन का भी काम पूरा हो गया है. आज धमतरी से रायपुर आने वाले यात्रियों को वर्तमान में 120 रुपए तक बस किराया लगता है. वहीं बस से रायपुर दो से ढाई घंटे का समय लगता है. ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को कम किराए के साथ ही समय की बचत होगी.
लोगों को मिलेगा लाभ
रायपुर से अभनपुर तक रेल लाइन शुरू होने से शहर की जनता काफी खुश नजर आ रही है.. क्योंकि कम खर्चे और कम समय में रायपुर से लोग अभनपुर पहुंच जाएंगे. इस रेल लाइन के शुरू होने से रायपुर अभनपुर बीच के लोगों की कनेक्विटी बढ़ जाएगी. छोटे किसान अपनी सब्जियों को रायपुर मंडी आसानी से पहुंचा सकेंगे. छोटे और स्थानीय व्यापारियों को लाभ मिलेगा। इस लाइन पर ट्रेनों से माल ढुलाई भी होगी.