CG News: तीरंदाजी के नेशनल खिलाड़ियों को मैदान में करवाया कपल डांस, कोच बर्खास्त, खिलाड़ियों ने खोला मोर्चा

CG News: जिले के स्वर्गीय बी आर यादव बहतराई स्टेडियम में तीरंदाजी के कोच निलेश गुप्ता को बर्खास्त कर दिया गया है. खेल विभाग ने उनके ऊपर तीरंदाजी के उन बच्चों को तीरंदाजी के मैदान में ही कपल डांस करने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर उन्हें बर्खास्त किया गया है.
CG News

खिलाड़ियों ने खोला मोर्चा

CG News: जिले के स्वर्गीय बी आर यादव बहतराई स्टेडियम में तीरंदाजी के कोच निलेश गुप्ता को बर्खास्त कर दिया गया है. खेल विभाग ने उनके ऊपर तीरंदाजी के उन बच्चों को तीरंदाजी के मैदान में ही कपल डांस करने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर उन्हें बर्खास्त किया गया है.

खिलाड़ियों को मैदान में करवाया कपल डांस, कोच बर्खास्त

इसकी वीडियो भी वायरल हो रही है और तीरंदाजी के खिलाड़ियों का कहना है कि उन्होंने मैदान में पारंपरिक वेशभूषा में नाच गान कर कोई गलत काम नहीं किया है. इसलिए वे अपने कोच के दोबारा कम पर लौटने की मांग कर रहे हैं, और उन्होंने इसे लेकर जिले के खेल अधिकारी ए एक्का को ज्ञापन भी सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें- CG News: आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का CM विष्णु देव साय ने किया शुभारंभ, 21 राज्यों के कलाकर देंगे प्रस्तुति

बुधवार को बच्चे तीरंदाजी के मैदान में इकट्ठा हुए और खेल अधिकारी के पास पहुंचे हैं जिनकी बाइट भी है उन्होंने विस्तार न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की है और अपनी समस्या रखी है. इसके अलावा तीरंदाजी के बच्चों ने खेल अधिकारी से मिलकर बताया है कि उन्होंने मैदान में नाच गाने की परमिशन ले ली थी और उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. आने वाले दिनों में उनका स्टेट परफॉर्मेंस है इसलिए वे अपने कोच को वापस कम पर बुलाने की बात और मांग दोनों रख रहे हैं. खेल अधिकारी ए एक्का का कहना है कि उन्होंने मैदान में डांस और कोच निलेश गुप्ता को उनकी लापरवाही के कारण बर्खास्त किया है. बच्चों की मांग पर उन्होंने आगे विचार करने की बात कही है.

ज़रूर पढ़ें