बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत, धारदार हथियार से की ग्रामीण की हत्या
File Image
Bijapur: छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन से बौखलाए नक्सलियों की एक बार फिर कायराना करतूत सामने आई है. जहां नक्सलियों ने 1 ग्रामीण की हत्या कर दी है. बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने की हत्या की पुष्टि की है.
नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
नक्सलियों ने बीजापुर के पेरमपल्ली निवासी हुंगा की धारदार हथियारों से हत्या कर दी. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने हत्या की पुष्टि की है.
10 दिनों में 6 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट
इसके पहले भी 22 जून को बीजापुर में नक्सलियों ने सरेंडर नक्सली समते 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में इस घटना को अंजाम दिया. वहीं 18 जून को भी पेद्दाकोरमा गांव में नक्सलियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें- CG News: महिला आरक्षक ने की आत्महत्या, फंदे पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
जहां नक्सलियों ने एक छात्र समेत तीन ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. मृतकों की पहचान झींगु मोडियम, सोमा मोडियम और अनिल माड़वी के रूप में हुई थी. ऐसे में पिछले 10 दिनों में नक्सलियों ने 6 हत्याएं की है.