CG News: अब सिर्फ 55 मिनट की उड़ान में तय होगी बिलासपुर से अंबिकापुर की दूरी, जानिए कितना लगेगा किराया
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए खुशखबरी है. यहां से अंबिकापुर के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है. इसमें ₹2000 देकर यात्री सिर्फ 55 मिनट में अंबिकापुर पहुंच सकते हैं. यह विमान सेवा गुरुवार शुक्रवार शनिवार यानी हफ्ते में तीन दिन चलेगी.
सप्ताह में तीन दिन मिलेगी फ्लाइट
शेड्यूल के अनुसार अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर के लिए हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को होगी. बता दें कि अंबिकापुर से बिलासपुर तीन से साढ़े तीन घंटे में सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है. ऐसे में इस रुट पर फ्लाइट के संचालन को लेकर लोगों ने औचित्यहीन बताया है. लोगों का कहना है अंबिकापुर से रायपुर, वाराणसी और दिल्ली के लिए फ्लाइट सुविधा की शुरुआत होने से लोगों के साथ-साथ व्यापार को भी लाभ मिलता.
ये भी पढ़ें- Ambikapur: राजीव गांधी कॉलेज में 160 में सिर्फ 30 बच्चे हुए पास, LLB स्टूडेंट्स ने गेट बंदकर किया प्रदर्शन
बिलासपुर एयरपोर्ट को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
अच्छी बात यह है कि बिलासपुर एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए भी 2 करोड़ रुपए से ज्यादा मंजूर हो गए हैं और आने वाले दिनों में नाइट लैंडिंग के अलावा हवाई सेवा से जुड़ने वाली कई बातें शुरू हो जाएंगे. लिहाजा इसका लाभ बिलासपुर के यात्रियों को मिलेगा और उनकी मंजिल आसानी से उन्हें मिल जाएगी. छत्तीसगढ़ में बिलासपुर एयरपोर्ट के अलावा जगदलपुर अंबिकापुर और रायपुर में भी हवाई और कनेक्टिविटी सुविधाएं बढ़ाने वाली है जिसे लेकर घोषणा कर दी गई है. साय की सरकार ने 23 करोड़ 40 लख रुपए सभी एयरपोर्ट के लिए मंजूर किए हैं.
बता दें कि काफी दिनों से बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए फ्लाइट की मांग उठ रही थी यही कारण है कि शासन ने इसकी मंजूरी दे दी है, और इस हफ्ते से शुरू होने वाला है. बिलासपुर में हाई कोर्ट, SECL, एनटीपीसी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे बड़े संस्थान है. यही कारण है कि एयरपोर्ट स्थापना के बाद से हवाई सेवा शुरू होने और कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर लगातार बिलासपुर के लोग मांग उठती रही है.