CG News: स्कूटी की डिग्गी से सोना चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी
CG News: दुर्ग पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. सुपेला के अंसारी होटल के पास स्कूटी की डिग्गी से सोना चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 740 ग्राम सोना एक बाइक भी जब्त किया गया है. सोने की लगभग कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है. दोनों आरोपी सोना व्यापारी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.
दरअसल मामला 25 जुलाई की है. सुपेला स्थित अंसारी होटल में स्कूटी बाहर रखकर सर्राफा व्यापारी खाना खाने गया था, स्कूटी की डिग्गी में 740 ग्राम सोना था. डिग्गी से सोना चोरी कर आरोपी फरार हो गया था. बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि सराफा व्यापारी सागर हिम्मत के स्कूटी की डिग्गी से सोनी चोरी की सूचना पर टीम गठित कर विवेचना शुरू की गई, सुपेला के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. जिसमें एक बाइक में दो लोग रेनकोट में संदिग्ध नजर आए, उसके आधार पर पतासाजी शुरू की, मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी नरेश सोनी और आनंद सोनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया,आरोपियों के पास से चोरी की गई 740 ग्राम सोने के बिस्किट और चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- CG News: स्वच्छता दीदियों और कमांडो के लिए खुशखबरी, मानदेय के लिए 25.86 करोड़ रुपये जारी