‘भूपेश बघेल ने OBC को छलने का काम किया’…, आरक्षण पर दिए बयान को लेकर अरुण साव ने किया पलटवार

CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर OBC आरक्षण को लेकर सियासत शुरू हो गई है. जहां 28 जून को दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में AICC महासचिव और पूर्व CM भूपेश बघेल ने आरक्षण को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था.
Chhattisgarh news

डिप्टी सीएम अरुण साव और पूर्व सीएम भूपेश बघेल

CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर OBC आरक्षण को लेकर सियासत शुरू हो गई है. जहां 28 जून को दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में AICC महासचिव और पूर्व CM भूपेश बघेल ने आरक्षण को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने BJP को ओबीसी विरोधी बताया था. वहीं इसे लेकर अब डिप्टी सीएम अरुण ने पलटवार किया है.

बीजेपी OBC विरोधी है – भूपेश बघेल

कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में AICC महासचिव और पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ओबीसी विरोधी है. छत्तीसगढ़ राजभवन में आज भी आरक्षण बिल पेंडिंग है. उन्होंने आगे बताया कि तात्कालीन राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सार्वजनिक और व्यक्तिगत रूप से कहा था कि आप बिल पारित करिए. मैं एक दिन भी बिल को नहीं रोकूंगी. बिल को 3 साल से पेंडिंग है. भाजपा अपने 2-3 मित्रों के हिसाब से फैसला लेती है.

छत्तीसगढ़ में आरक्षण बिल पेंडिंग

उन्होंने आगे कहा कि 2 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ के विधानसभा में सर्वसम्मति से पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देने का फैसला पारित किया गया. विधानसभा से बिल पारित करने के 2 घंटे बाद मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य राज भवन पहुंचे. राज्यपाल को बिल सौंपा गया, लेकिन उन्होंने अध्ययन करने की बात कही. आज तीन साल हो गए. 2025 में भी वह अध्ययन हो रहा है. राजभवन में बिल पेंडिंग है.

ये भी पढ़ें- CG Police Transfer: पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, बड़ी संख्या में SI और ASI हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट

भूपेश बघेल ने OBC को छलने का काम किया – अरुण साव

भूपेश बघेल के ओबीसी आरक्षण पर दिए बयान के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने OBC को छलने का काम किया है. कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है.

ज़रूर पढ़ें