CGPSC 2024 प्रीलिम्स की परीक्षा कल, सेंटर में पहुंचने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

CGPSC 2024: 9 फरवरी को CGPSC 2024 की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 246 पद के लिए पेपर दो शिफ्ट में होगा.
NET UGC Exam 2024

प्रतीकात्मक तस्वीर

CGPSC 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से 9 फरवरी (रविवार) को CGPSC 2024 की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 246 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पेपर दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट का पेपर सुबह 10 बजे 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगा.

CGPSC 2024 प्रीलिम्स की परीक्षा

9 फरवरी को CGPSC 2024 प्रीलिम्स की परीक्षा होगी. ये पेपर दो शिफ्ट में होगा. पहला पेपर जनरल स्टडीज को होगा, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. इसके बाद दूसरा पेपर एप्टीटयू्ड टेस्ट का होगा, जो दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

246 पदों के लिए परीक्षा

ये परीक्षा 246 पदों के लिए आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए 1.50 लाख से अधिक आवेदन आए हैं. इस परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले CGPSC के ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपनी मेल आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट करें.
  • लॉग इन डिटेल्स डालते ही प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • एडमिट कार्ड को एक बार चेक जरूर कर लें और फिर उसे डाउनलोड करें.
  • इसके बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

कब होगी मेंस परीक्षा?

CGPSC प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले छात्र मेंस पेपर दे सकेंगे. CGPSC मेंस परीक्षा 2024 का आयोजन 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को किया जाएगा. इसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Delhi Election: मतगणना को लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा- दिल्ली में विकास और सुशासन दिख रहा है

इन पदों के लिए होगी परीक्षा

246 पदों के लिए होने वाली परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, CG राज्य वित्त सेवा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक (वित्त विभाग), सहायक संचालक (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग), सहायक संचालक / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग, आबकारी उप निरीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, CG अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, उप पंजीयक, सहकारी निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी व सहायक जेल अधीक्षक शामिल है.

ज़रूर पढ़ें