Chhattisgarh: राजनांदगांव में बिजली गिरने से 8 लोगों की हुई मौत, मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल

Chhattisgarh News: राजनादगांव के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. इसमें 4 बच्चे और 4 जवान शामिल है.
Chhattisgarh news

बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत

Chhattisgarh News: राजनादगांव के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. इसमें 4 स्कूली बच्चे और 4 जवान शामिल है. मृतक में 4 लोग मनगटा है.

बता दें कि राजनांदगांव में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में चार स्कूली बच्चे आ गये. हादसे के वक्त सभी स्कूली बच्चे वापस अपने घर लौट रहे थे. वहीं चार युवक भी बिजली की चपेट में आये. कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है. वहीं 4 ग्रामीण भी बिजली की चपटे में आने से जान गवा दिए. घटना सोमानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना की सूचनी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गयी। कलेक्टर भी खुद मौके पर रवाना हो रहे हैं. घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस रवाना की गयी.

अबतक 6 मृतकों के नाम सामने आए है

1. रवि पटेल पिता कुमलेश पटेल, मनगटा
2. परस साहू पिता लूणकरण साहू, मनगटा
3. शशिकांत साहू पिता चंदू साहू, मनगटा
4. पीयूष साहू पिता फेरू साहू मनगटा
5. नितिन धनकर पिता दिनेश धनकर, जोरातराई
6. चुरामन देवांगन पिता बोधन देवांगन, बोरी जोरातराई

घायल का नाम – रमेश नेताम जोरातराई

 

 

ज़रूर पढ़ें