Chhattisgarh: दुर्ग के साइंस कॉलेज में विभाजन विभीषण स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी हुए शामिल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज दुर्ग जिले के दौरे पर थे, जहां उन्होंने दुर्ग के साइंस कॉलेज में आयोजित विभाजन विभीषण स्मृति दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने आजादी के आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं सहित तमाम लोगों को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की.
Chhattisgarh News

वित्त मंत्री ओपी चौधरी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज दुर्ग जिले के दौरे पर थे, जहां उन्होंने दुर्ग के साइंस कॉलेज में आयोजित विभाजन विभीषण स्मृति दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने आजादी के आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं सहित तमाम लोगों को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विभाजन को लेकर दी जानकारी

वही वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छात्रों को बताएं कि विभाजन के समय बड़की हिंसा में करोड़ों परिवारों को स्थापना का दर्द झेलना पड़ा था.लाखों लोगों की हत्याएं कर दी गई, परिवार पड़ी इस त्रासदी से अनजान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पूरे देश मे मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कभी नक्सलियों के गढ़ रहे इलाकों में बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली, राजनांदगांव में हर घर तिरंगा की बनाई गई मानव शृंखला

आपको बता दे की छत्तीसगढ़ के पहले एससीआर प्रोजेक्ट पर भी ओपी चौधरी ने बताया की प्लानिंग पुरी की जा चुकी है, जल्दी प्रोजेक्ट शुरू होगा. दरअसल देश की राजधानी दिल्ली के समीप एनसीआर के तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार एससीआर स्टेट कैपिटल रीजन बनाने जा रही है, जिसको लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह एक बड़ी प्लानिंग का हिस्सा है. देश में दिल्ली के आसपास नेशनल कैपिटल रीजन बनाया गया था. ताकि बड़े लेवल पर अर्बन प्लानिंग हो सके. उसी तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन की घोषणा हमने भी की है. इसके लिए काम प्रारंभ हो गया है, पहले प्लानिंग का काम होगा ताकि यह बड़े स्तर पर लॉन्ग टर्म के लिए काम हो सके. जिसमें नया रायपुर, रायपुर, दुर्ग-भिलाई,राजनंदगांव को शामिल करके स्टेट कैपिटल रीजन बनाया जाएगा. आपको बता दे की दुर्ग-भिलाई,रायपुर आपस में जुड़े हुए शहर है तीनों ही शहर की आबादी को मिला दिया जाए, तो यह आबादी 50 लाख से ऊपर है. जिसको लेकर अब स्टेट रीजन कैपिटल बनाने की कवायत शुरू हो गई है.

ज़रूर पढ़ें