Chhattisgarh: बिलासपुर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी के नाम पर एक करोड़ 39 लाख रुपए की ठगी, चार किरदार बनकर अलग-अलग बार वसूले पैसे
Chhattisgarh News: शहर में ऑनलाइन ठगी के नाम पर एक अलग तरह का मामला सामने आया है. बिलासपुर में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर नितिन जैन के साथ आरोपी रोहित जैन ने अलग-अलग किरदार बनकर इंजीनियर से एक करोड़ 39 लख रुपए की ठगी कर ली. दोनों की पहली मुलाकात शादी के नाम पर हुई थी जब पीड़ित नितिन को आरोपी रोहित ने तीन लड़कियों की फोटो दिखाई और शादी का हवाला देकर वह खुद एक काल्पनिक लड़की एकता जैन बनकर बात करने लगा. वह नितिन को पहले तो फसाया फिर 30 से 40 लख रुपए की होगा ही की.
इसके बाद उसने दूसरी बार इनकम टैक्स अधिकारी और तीसरी बार कुछ और नाम बदलकर नितिन के साथ ठगी कर ली. नितिन को जब ठगी का एहसास हुआ तब उसने बिलासपुर पुलिस से इसकी शिकायत की बिलासपुर पुलिस ने तमाम दस्तावेजों को देखने के बाद यह मान लिया कि नितिन के साथ ठगी हुई है और मामले में एफआईआर कर ली. इसके बाद आरोपी रोहित तक पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले में धारा 420 के अलावा अन्य धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.
इस तरह हुई ठगी
पीड़ित नितिन जैन को पहले तो एकता जैन नाम की लड़की बनकर रोहित ने मिमिक्री कर ठगा. फिर काल्पनिक नाम एकता जैन के भाई अंशुल बनकर बातचीत कर रुपए वसूले गए. इसके बाद चेन्नई के इनकम टैक्स अधिकारी और आरबीआई के अधिकारियों के नाम पर भी पैसा वसूली की गई. साथी और भी कुछ किरदार और उनकीमिमिक्री कर ठग ने इस बड़ी घटना को अंजाम तक पहुंचा दिया. पुलिस भी मिमिक्री करने वाले ठग के कारनामे से हैरान है.
ये भी पढ़ें- कांकेर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 महिला नक्सली ढेर
सरकंडा थाने में लगातार हो रही ठगी
बिलासपुर के सरकंडा थाने में लगातार लोग ठगे जा रहे हैं। इस क्षेत्र के लोगों को ज्यादातर लोग अपने झांसे में ले रहे हैं और मंसूबों के हिसाब से ठगी की घटना को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं. बिलासपुर में 1 महीने के भीतर 10 से 12 घटनाएं हो चुकी है, जिनमें सिर्फ सरकंडा नहीं सिविल लाइन तार बहार सिरगिट्टी सकरी समेत अन्य क्षेत्र के लोग भी ठगी का शिकार हो चुके हैं.