Chhattisgarh: पटाखा दुकान में हादसे के बाद जागा प्रसाशन, गणेश ट्रेडर्स का लाइसेंस किया निरस्त, 10 से अधिक दुकानों की होगी जांच
Chhattisgarh News: बिलासपुर के जगमल चौक पर पटाखा गोदाम में आगजनी की घटना के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है. एक तरफ जहां बिलासपुर के कई पटाखा दुकानों का जायजा लिया गया है. वहीं दूसरी तरफ एसडीएम ने कुछ दुकानदारों का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है.
बिलासपुर के जगमल चौक पर बंटी तालरेजा की दुकान पर 3 दिन पहले पटाखा दुकान में आग लगने से बड़ी दुर्घटना हो गई. इससे दुकानदार का लाखों रुपए का नुकसान हो गया वहीं शहर में जिला प्रशासन की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने पटाखा दुकान पर लगी आग को बुझा लिया इसके बाद शहर में ऐसी दुकान जो शहर के बीच है और जहां बड़े पैमाने पर पटाखा डंप किए गए हैं वहां दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए इसी कड़ी में तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बिलासपुर के आधा दर्जन से अधिक दुकानों में पहुंचकर पटाखे रखना और सुरक्षा मापदंडों का जायजा लिया है.
एसडीएम ने इस दुकान का लाइसेंस किया निरस्त
बिलासपुर एसडीएम पीयूष तिवारी ने जय गणेश ट्रेडर्स, तोरवा नाका चौक, बिलासपुर की जांच की. इसके अलावा सुरक्षा के मानक दृष्टि से पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी आर्गेनाइजेशन (PESO) से भी इसकी जांच कराई गई. पेसो की जांच में लिमिट से अधिक मात्रा में भण्डारण तथा सुरक्षा उपकरणों की अपर्याप्त व्यवस्था की पुष्टि की गई. जिसके आधार पर जय गणेश ट्रेडर्स, तोरवा नाका चौक, बिलासपुर की फटाखा लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है, और प्रोपराइटर को कारण बताओ नोटिस देकर 21 दिनो का समय दिया गया है.