Chhattisgarh News: अरुण सिसोदिया ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, भूपेश बघेल पर आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप

Chhattisgarh News: अरुण सिसोदिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया लैब गाजियाबाद को 5 करोड़ 89 लाख रुपये नियम विरुद्ध देने का आरोप लगाया था.
Chhattisgarh News

पूर्व सीएम भूपेश बघेल(फाइल फोटो)

Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव को बस कुछ ही दिन बचे है. जहां एक ओर बीजेपी छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीट जीतने के लिए रणनीति बना रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस में अंतर्कलह की स्थिति बनी हुई है, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अपने ही नेता पर आरोप लगा रहे है. वहीं एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अरुण सिसोदिया ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

अरुण सिसोदिया ने भूपेश बघेल पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव अरुण सिसोदिया ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, जिसमे उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. अरुण सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता को स्लीपर सेल बताना, स्लीपर सेल आतंकवादियों का समूह होता है. मैं 19 साल से कांग्रेस का कार्यकर्ता हूँ. उन्होंने यह बयान सार्वजनिक रूप से दिया जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इसलिए भूपेश बघेल के कार्रवाई होनी चाहिए.

Chhattisgarh News
अरुण सिसोदिया का लिखा पत्र

 

Chhattisgarh News
अरुण सिसोदिया का लिखा पत्र

ये भी पढ़ें – रेप पीड़िता से मिले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से कराया इलाज

अरुण सिसोदिया ने पहले 5 करोड़ 89 लाख के घोटाले का लगाया था आरोप

आपको बता दें कि सिसोदिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया लैब गाजियाबाद को 5 करोड़ 89 लाख रुपये नियम विरुद्ध देने का आरोप लगाया था. यह पैसे तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी महामंत्री की जानकारी के बिना भुगतान किया गया.

भूपेश बघेल ने स्लीपर सेल को लेकर दिया था बयान

बता दें कि कुछ समय पहले अरुण सिसोदिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर भूपेश बघेल की टिकट काटने की मांग की थी. उसके बाद कांग्रेस कमेटी ने अरुण सिसोदिया को नोटिस दिया था. पूर्व प्रदेश महासचिव अरुण सिसोदिया के पत्र लिखे जाने पर भूपेश बघेल ने कहा था कि सभी घटनाक्रम यदि सोमनी (खुटेरी) की बात की जाए तो मैंने तो मौका दिया था, इसमें दुष्प्रचार करने की क्या बात है. इसका मतलब है कि आपको पार्टी के हित से मतलब नहीं है, आप दुष्प्रचार कर रहे हैं. दूसरी बात जो लेटर रामकुमार शुक्ल द्वारा लिखा गया है, कांग्रेस पार्टी की अपनी व्यवस्था है, जिसके तहत किसको काम देना है, किसको नहीं देना है, उसकी प्रक्रिया है. उसमें अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष का भी हस्ताक्षर होता है, साथ ही जिसको काम दिया जाता है, उसके साथ एग्रीमेंट किया जाता है. सारी प्रकिया की गई है, अब ये जबरदस्ती का आरोप लगा रहे हैं. कुछ ऐसे लोग हैं जो कांग्रेस में स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने सिसोदिया को स्लीपर सेल कहा था.

ज़रूर पढ़ें