Chhattisgarh News: सीबीएसई ने देश के 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, लिस्ट में छत्तीसगढ़ के ये दो स्कूल भी

Chhattisgarh News: बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, देश भर के सीबीएसई स्कूलों में यह जांचने के लिए औचक निरीक्षण किया गया. जांच के बाद 20 स्कूलों को डिसएफिलिएट और 3 स्कूल को डाउनग्रेड करने का निर्णय लिया गया हैं.
Chhattisgarh News

सीबीएसई

Chhattisgarh News: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी स्कूल ने देशभर के सीबीएसई स्कूलों जो लापरवाही में संलिप्त पाए गए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की हैं. कई स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी और कई स्कूलों की ग्रेडिंग कम कर दी हैं. दरअसल, सीबीएसई बोर्ड के सचिव हिमांशु गुप्ता के हिसाब से “यह कार्रवाई औचक निरीक्षण में एफिलिएशन और परीक्षा मानदंडों के पालन में विसंगतियां सामने आने के बाद उठाया गया हैं.” जिन स्कूलों के जिन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई हैं. उनकी लिस्ट नीचे दी गई हैं.

बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, देश भर के सीबीएसई स्कूलों में यह जांचने के लिए औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान स्कूल एफिलिएशन और परीक्षा उपनियमों में निहित प्रावधानों और मानदंडों के अनुसार चल रहे हैं. निरीक्षण में पाया गया कि, कुछ स्कूल डमी छात्रों, अयोग्य उम्मीदवारों को पेश करने के कई मापदंडों का उल्लंघन कर रहे थे. जांच के बाद 20 स्कूलों को डिसएफिलिएट और 3 स्कूल को डाउनग्रेड करने का निर्णय लिया गया हैं.

Chhattisgarh News
सीबीएसई द्वारा जारी लिस्ट

मान्यता रद्द वाले स्कूलों की सूची 

प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, सीकर, राजस्थान

ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, राजस्थान

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर, छत्तीसगढ़

विकॉन स्कूल, विधानसभा रोड, रायपुर, छत्तीसगढ़

करतार पब्लिक स्कूल, कठुआ, जम्मू और कश्मीर

राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र

पायनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र

साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम

सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद हुजूर, भोपाल, म.प्र

लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश

ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, यूपी

क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाज़ीपुर, यूपी

पीवीस पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल

मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल

ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड

सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली-81

भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली-40

नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली-40

चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली-39

मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली-39

इन्हें किया गया डिग्रेड 

विवेकानन्द स्कूल, नरेला, दिल्ली

श्री दशमेश सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, तलवंडी साबो, जिला बटिंडा, पंजाब

श्रीराम अकादमी, बारपेटा, असम

ये भी पढ़ें- आज बस्तर दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

छत्तीसगढ़ के दो स्कूलों की मान्यता की हुई रद्द

बता दें की इसमें छत्तीसगढ़ के दो स्कूल “वाइकन स्कूल” और “द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल” शामिल हैं. वही सूत्रों कि माने तो न्यू राजेंद्र नगर स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द होने से नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 1,300 छात्रों का भविष्य अधर में है. इधर प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि मान्यता रद्द होने की जानकारी मिली है, लेकिन सीबीएसई की तरफ से आफिशियली किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं आया है. नोटिस मिलने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे. मान्यता रद्द करने के नोटिस में क्या कारण लिखा गया है इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें