Chhattisgarh: रायपुर में दही हांडी उत्सव का 27 अगस्त को होगा आयोजन, गायक बाबा हंसराज रघुवंशी देंगे प्रस्तुति
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर से विशाल सार्वजनिक दही हंडी उत्सव का कार्यक्रम 27 अगस्त को शाम 4:00 बजे आयोजित किया जाएगा. हर साल गुढ़ियारी के दही हांडी मैदान में विभिन्न प्रदेशों की टोलियां कार्यक्रम में शामिल होती हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर से विशाल सार्वजनिक दही हंडी उत्सव का कार्यक्रम 27 अगस्त को शाम 4:00 बजे आयोजित किया जाएगा. हर साल गुढ़ियारी के दही हांडी मैदान में विभिन्न प्रदेशों की टोलियां कार्यक्रम में शामिल होती हैं. इस बार विजेता टोली को पुरस्कार के रूप में 8 लाख की राशि समिति की ओर से दी जाएगी.
गायक बाबा हंसराज रघुवंशी देंगे प्रस्तुति
इसके अलावा तमाम टोलियों जो इस दही हांडी उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगी. उनको 11 हजार रुपए प्रोत्साहन की राशि दी जाएगी. इस बार महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा के साथ ही रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव की 20 से ज्यादा महिला और पुरुष टोलियां लिया कार्यक्रम में शामिल होंगी. वहीं विश्व विख्यात शिव भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी और छत्तीसगढ़ की कलाकार गरिमा स्वर्णा दिवाकर कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति भी देगी.