Chhattisgarh: देशभर में आज डॉक्टरों की हड़ताल, रायपुर के एम्स समेत इन अस्पतालों में डॉक्टर कर रहे प्रदर्शन, OPD सेवाएं बंद
Chhattisgarh News: कोलकाता में हुए जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर की घटना के विरोध में देश के सभी अस्पतालों में आज डॉक्टरों की हड़ताल है. देश में मेडिकल स्टाफ की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आज सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे, यानी 24 घंटे के लिए बंद करने घोषणा की है. इसका असर राजधानी रायपुर में भी दिख रहा है. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा, एम्स व आयुर्वेदिक कॉलेज मे भी प्रदर्शन जारी हैं.
रायपुर में इन अस्पतालों में हो रहा प्रदर्शन
1. मेकाहरा अस्पताल
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में जूनियर डॉक्टर OPD बंद कर धरने पर बैठ गए हैं. केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू है. सैकड़ों की संख्या में जूनियर डॉक्टर्स अस्पताल परिसर में ही धरना दे रहे हैं, हाथों में बैनर पोस्टर लिए डॉक्टर वी वांट जस्टिस वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे हैं. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से सैकड़ों किलोमीटर दूर से आए मरीज और परिजन परेशान हो रहे हैं. कोलकाता में हुई घटना के बाद डॉक्टर केंद्रीय सुरक्षा कानून बनाने की मांग कर रहे.
2. एम्स
प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल संस्थान एम्स में भी जूनियर डॉक्टर्स ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए एम्स के जूनियर डॉक्टर्स सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान डॉक्टर्स की संख्या हजारों में थी. इसमें काफी महिलाएं भी शामिल थी. प्रदर्शन करते हुए जूनियर डॉक्टर्स ने न्याय की गुहार लगाई और सरकार से डॉक्टरों के लिए सुरक्षा की मांग की. साथ ही हाथों में बैनर पोस्टर लिए अलग-अलग नारों के माध्यम से डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ में दो नई रेलवे लाइनों को मिली मंज़ूरी, नक्सल क्षेत्र बीजापुर समेत इन जगहों पर बनेगा रेल लाइन
3. आयुर्वेदिक कॉलेज
आयुर्वेदिक कॉलेज में भी आज डॉक्टरों ने जमकर प्रदर्शन किया. हाथों में बैनर पोस्टर लिए जूनियर डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया. वही डॉक्टर के प्रदर्शन के कारण आयुर्वैदिक कॉलेज का ओपीडी बंद रहा. ओपीडी बंद रहने की वजह से इलाज कराने अस्पताल पहुंचे मरीजों को वापस जाना पड़ा. एक तरफ जहां डॉक्टर सुरक्षा की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ओपीडी सेवा बाधित रहने की वजह से मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आयुर्वैदिक कॉलेज में डॉक्टरों ने सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया.