Chhattisgarh: बिलासपुर में पानी निकासी की व्यवस्था बदहाल, जगह-जगह जलभराव, बिजली के लिए होर्डिंग्स से बढ़ा खतरा

Chhattisgarh News: बिलासपुर की बदहाल पानी निकासी और खतरनाक होर्डिंग्स के मामले में नगरीय प्रशासन सचिव और निगम आयुक्त ने बुधवार को शपथपत्र के साथ जवाब प्रस्तुत किया. नगरीय सचिव की ओर से कहा गया कि सभी आयुक्तों और नगरपालिका, नगर पंचायत सीएमओ को निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
Chhattisgarh News

फाइल इमेज

Chhattisgarh News: बिलासपुर की बदहाल पानी निकासी और खतरनाक होर्डिंग्स के मामले में नगरीय प्रशासन सचिव और निगम आयुक्त ने बुधवार को शपथपत्र के साथ जवाब प्रस्तुत किया. नगरीय सचिव की ओर से कहा गया कि सभी आयुक्तों और नगरपालिका, नगर पंचायत सीएमओ को निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

बिलासपुर निगम आयुक्त ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण केंद्र बनाकर और निरीक्षण कर निकासी सुधारी जा रही. रिस्पांस टीम सूचना मिलते ही पहुंच कर पानी निकासी कर रही है. हाईकोर्ट ने कहा कि लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. कोर्ट ने यह भी कहा कि इस प्रकरण को अभी ऑब्जर्वेशन में रखेंगे ताकि काम होता रहे. हाईकोर्ट ने बारिश से पहले ही नालियां जाम होने और सडकें डूबने के मामले को खुद संज्ञान में लेकर इसे जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है.

हाईकोर्ट ने मामले में दिया था निर्देश

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने सचिव, शहरी प्रशासन एवं विकास और आयुक्त, नगर निगम, बिलासपुर को निर्देश दिया था, कि वे खराब जल निकासी व्यवस्था के कारण जल जमाव के लिए तेजी से कार्रवाई करें और इस संबन्ध में की जा रही कार्रवाई और उपायों पर व्यक्तिगत शपथपत्र प्रस्तुत करें. दोनों अधिकारियों ने बुधवार को शपथपत्र प्रस्तुत किया. उल्लेखनीय है कि गली-मोहल्लों की नालियां कचरे और गंदगी से जाम हैं. इसे हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका के रूप में स्वीकार कर सुनवाई शुरू की है. इसमें शासन को पक्षकार बनाया गया है. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डीबी में सुनवाई हुई. प्रतिवादियों की ओर से आरएस मरहास (अतिरिक्त महाधिवक्ता), अधिवक्ता अच्युत तिवारी और आशुतोष त्रिवेदी, उपस्थित हुए. कोर्ट कहा है कि हल्की बारिश के कारण पुराने बस स्टैंड की सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया. नाली का पानी सड़क पर आ जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अभी मानसून की बारिश शुरू नहीं हुई है और इससे पहले ही लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्डर, मोबाइल के सिम का विवरण नहीं लेना भारी लापरवाही – हाई कोर्ट की बड़ी टिप्पणी

होर्डिंग्स बिजली व्यवस्था के लिए खतरा

हाईकोर्ट की डीबी ने यह उल्लेख भी किया कि, हल्की बारिश के दौरान कश्यप कॉलोनी में अधूरे नाली निर्माण के कारण पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में सड़क पर जलभराव की स्थिति हो गई. पानी खाली होने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया. कश्यप कॉलोनी में नाली निर्माण का कार्य पिछले दो माह से चल रहा है और बारिश से पहले काम पूरा नहीं होने से समस्या आ रही है. हल्की बारिश से ही पुराने बस स्टैंड और राजीव प्लाजा की नालियां भी लबालब हो जा रहीं हैं. साथ ही होर्डिंग तेज अंधड़ में नीचे जाकर बिजली लाइन में फंस गया था. जिससे 33 केवी लाइन में फाल्ट हो गया.

ज़रूर पढ़ें