Chhattisgarh: मामूली विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh News: कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र में एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय में पेश किया गया. 
Chhattisgarh News

पकड़ा गया आरोपी

Chhattisgarh News: कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र में एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय में पेश किया गया.

मामूली विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

मामले की जानकारी देते हुए केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि केशकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिखलाडीही निवासी प्रार्थी मनसाराम मरापी ने 12-13 अक्टूबर की रात्रि को केशकाल थाना आकर लिखित मामला दर्ज करवाया कि मेरे चाचा का लड़का भुखन और उसका छोटा भाई निरंजन दोनों एक साथ घर में रहते हैं, शराब पीकर आए दिन आपस मे लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं, आज रात भी रोज की तरह लड़ाई कर रहे थे, दोनों शराब के आदि हैं ऐसे में किसी ने लड़ाई की ओर ध्यान नहीं दिया, कुछ देर बाद पड़ोसी राजाराम और ग्राम कोटवार घर मे पहुँचे तो देखा कि मृतक भुखन लाल खून से लथपथ घर के कमरे में जमीन पर पड़ा हुआ था, शरीर मे कोई हलचल नहीं था, और वहां पर ईट के टुकड़े बिखरे होने के साथ ही उसका भाई निरंजन मौके पर नहीं था, परिजनों ने केशकाल थाने आकर पुलिस को घटना की सूचना दी.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन साहू को लाया गया रायपुर, कारोबारी के ऑफिस के बाहर करवाई थी फायरिंग, बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल मामले में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया, केशकाल पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक के भाई निरंजन के द्वारा किसी धारदार हथियार एवं ईंट से हमला कर हत्या करना पाए जाने पर धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई, मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आला अधिकारियों को जानकारी दी गई, थाना प्रभारी विकास बघेल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर पतासाजी शुरू की गई, चंद घण्टों में आरोपी निरंजन मरापी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, पूछताछ के दौरान उसने हत्या करने की बात स्वीकार किया,आरोपी को गिरफ्तार कर 13 अक्टूबर को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया,

ज़रूर पढ़ें