Chhattisgarh: कांकेर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 महिला नक्सली ढेर

Chhattisgarh News: आज कांकेर जिले के थाना छोटेबेठिया के बिनागुन्डा गांव (थाना से 12 किमी. पूर्व दक्षिण दिशा) के जंगल में कांकेर DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटना स्थल की सर्चिंग करने पर अब तक कुल 01 महिला नक्सली का शव बरामद किया है. 
Naxal Encounter

फाइल इमेज

Chhattisgarh News: आज कांकेर जिले के थाना छोटेबेठिया के बिनागुन्डा गांव (थाना से 12 किमी. पूर्व दक्षिण दिशा) के जंगल में कांकेर DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटना स्थल की सर्चिंग करने पर अब तक कुल 01 महिला नक्सली का शव बरामद किया है.

1 महिला नक्सली का शव हुआ बरामद

कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया कि आज थाना छोटेबेठिया के ग्राम बिनागुन्डा के जंगल में कांकेर DRG और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग करने पर अब तक कुल 1 महिला नक्सली का शव और 1 नग .303 रायफल, 1 नग .315 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है. सभी जवान सुरक्षित है.

इलाके में सर्च अभियान जारी है. शुरुवाती शिनाख्ती कार्यवाही के आधार पर मुठभेड़ में मारे गए महिला नक्सली PLGA कंपनी नंबर 5 का पाया गया . पूरी शिनाख्ती कार्यवाही सुरक्षा बलों के कैंप वापसी के बाद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दुर्ग में लगातार पशुओं पर हो रही क्रूरता, कहीं कुत्ते को मारकर फांसी के फंदे पर लटकाया तो कहीं गाय को मारा चाकू

इसके पहले 5 नक्सली हुए थे ढेर

बता दें कि बस्तर के अबूझमाड़ में 3 जुलाई को पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली थी. नक्सली मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया. अबूझमाड़ के जंगलों से नक्सलियों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन चलाया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 30 जून को STF, आईटीबीपी और बीएसएफ की ज्वाइंट टीम को वहां भेजा गया था.

जानकारी के मुताबिक 2 जुलाई की सुबह घमंडी और हितुलवाड़ के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसके बाद इस इलाके में तलाशी के दौरान 5 पुरुष नक्सलियों के शव मिले. मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद की गई.

ज़रूर पढ़ें