Chhattisgarh: पूर्व CM भूपेश बघेल ने डोंगरगढ़ में माता बम्लेश्वरी के किये दर्शन, प्रदेश की खुशहाली की कामना की

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने आज नवरात्र के छठवें दिन विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी के दरबार में पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
Chhattisgarh news

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने की मां बमलेश्वरी की पूजा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने एकदिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने आज नवरात्र के छठवें दिन विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी के दरबार में पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. डोंगरगढ़ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो ने भव्य स्वागत किया.

भूपेश बघेल ने माता बम्लेश्वरी के किये दर्शन, चुनाव नतीजों को लेकर EVM पर उठाए सवाल

वही डोंगरगढ़ में मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हरियाणा चुनाव के नतीजे को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसके बाद एक बार फिर ईवीएम पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है उन्होंने कहा कि यह अप्रत्याशित रिजल्ट निकल कर सामने आया है ऐसा रिजल्ट कही दिख नही रहा था सर्वे भी यह बता रहा था कि वहां बीजेपी जीत नहीं रही है और जैसे पोस्टल बैलट खुला कांग्रेस आगे थी और जैसे ईवीएम खुला भाजपा आगे हो गई छत्तीसगढ़ में भी यही हुआ और एमपी में भी यही देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- दो राज्यों के चुनाव नतीजों पर प्रदेश में सियासत तेज, कांग्रेस ने EVM पर उठाए सवाल, बीजेपी ने किया पलटवार

वहीं नक्सलियों के खात्मे को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि वैसे तो पूरे देश से ही नक्सलवाद अब समाप्ति की कगार पर है छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ही कुछ राज्यों में थोड़े बहुत बचे हैं हमारे शासनकाल में भी हमने अबूझमाड़ क्षेत्र से लगभग 600 गांव को खाली करवाया था अबूझमाड़ एरिया जहां अभी बड़ा ऑपरेशन हुआ है वहां इंद्रावती नदी पर दो पुल हमारे कार्यकाल में बना इसके बाद वहां स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र पीडीएस सहित सभी योजनाएं उन क्षेत्रों तक पहुंची आवागमन आसान हो गया जिसके कारण ऑपरेशन करने में आसानी हुई है.

ज़रूर पढ़ें