Chhattisgarh: टीवी का चैनल बदलने पर दोस्त ने अपने ही दोस्त पर लाठी-डंडे से किया हमला, घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी
Chhattisgarh News: दुर्ग में टीवी का चैनल बदलने पर दोस्त ने अपने ही दोस्त की लाठी डंडे से पीटकर सर फोड़ दिया और उसे लहू लुहान कर दिया. जिसके बाद घायल युवक की बहन ने अपने भाई को जिला अस्पताल पहुचाया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए घायल को रायपुर रेफर कर किया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
टीवी का चैनल बदलने पर दोस्त ने दोस्त को पीटा
दरअसल पुरा मामला दुर्ग के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले नयापारा का है, जहां की रहने वाली सरस्वती शर्मा को एक युवक ने फोन करके बताया कि उसके भाई के साथ उसके दोस्त ने मारपीट की फिर बाद में उसे घर के बाहर फेंक दिया है, जहां वह लहूलुहान अवस्था में पड़ा है. सरस्वती शर्मा तत्काल मौके पर पहुंची और अपने भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. इसके बाद सरस्वती शर्मा ने सिटी कोतवाली पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई कि उसके भाई राकेश तिवारी का मोहल्ले में ही रहने वाले संतोष झूमर के साथ पुराना याराना है. दोनों अच्छे दोस्त हैं, दोनों एक दूसरे के घर आते जाते भी रहे है, इसी बीच राकेश तिवारी अपने दोस्त संतोष ढीमर के घर गया हुआ था. संतोष और राकेश दोनों मिलकर एक साथ टीवी देख रहे थे, इतने में ही राकेश ने टीवी का रिमोट लेकर चैनल बदल दिया. जिससे संतोष बुरी तरह नाराज हो गया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा और दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया की संतोष ने राकेश के साथ हाथापाई शुरू कर दी, इतने से भी जब संतोष का मन नहीं भरा तो उसने अपने घर में पड़ी लाठी निकाल कर राकेश के सर पर उसने ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे राकेश बुरी तरह घायल हो गया और वही खून से लखपत हो गया.
घायल की बहन ने पुलिस में की शिकायत
इसके बाद घायल राकेश की बहन को पड़ोस के युवक ने फोन पर जानकारी दी कि उसका भाई लहू लुहान अवस्था में राकेश के घर के बाहर पड़ा है. इसके बाद सरस्वती तत्काल वहां पहुंची और अपने भाई को जिला अस्पताल पहुंचा, क्योंकि खून अधिक मात्रा में बह चुका था, इसलिए उसे तत्काल रायपुर रेफर किया गया है. जहां निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने सरस्वती की शिकायत पर आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर उसे तत्काल न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. फिलहाल राकेश जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है, राकेश की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.