Chhattisgarh: आज से राजनांदगांव के ऑडिटोरियम परिसर में भक्तों को सुनाई जाएगी कथावाचक प्रदीप मिश्रा की ऑनलाइन कथा
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के लोरमी प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा अब आज से 8 अगस्त तक दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक राजनांदगांव शहर के गौरवपथ स्थित आडिटोरियम से शिवमहापुराण की ऑनलाइन तरीके से कथा सुनाई जाएगी. जिला प्रशासन ने शर्तों के साथ आयोजन समिति को इसकी अनुमति दे दी है. इधर ऑडिटोरियम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने सुरक्षा कड़ी की पूरी व्यवस्था की है.
आज से ऑनलाइन कथा शुरू
बता दें कि मध्यप्रदेश सिहोर के सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भिलाई के आयोजन के बाद वे लोरमी में कथा का वाचन करने वाले थे, लेकिन प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद वे पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ में ही रूके हुए हैं. इस बीच कवर्धा में भी आनन-फानन में शिवमहापुराण की कथा के आयोजन की तैयारियां शुरू की गई, लेकिन राजनांदगांव का कार्यक्रम गुरुवार को फाईनल कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- दुर्ग कलेक्टर ने भिलाई शहर में चल रहे कोचिंग सेंटर्स की जांच करने के दिए निर्देश, टीमें गठित
CM भी होंगे शामिल
शुक्रवार को शिव पुराण कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा सनसिटी में शाम लगभग 7-8 बजे आयोजित रूद्राभिषेक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित पूरा परिवार शामिल होगा .
प्रवेश के लिए पास जरूरी
पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण की कथा का ऑनलाइन आयोजन आज से 8 अगस्त तक गौरवपथ स्थित आडिटोरियम परिसर से किया जाएगा. आयोजन समिति ने बताया कि आडिटोरियम की क्षमता कम है, यही कारण है कि सिर्फ पासधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इधर पंडित मिश्रा ने भी लोगों से ऑनलाइन कथा सुनने का आह्वान दिया हैं .