Railway Budget 2025: छत्तीसगढ़ के लिए 6925 करोड़ रुपए का आबंटन, आदिवासी क्षेत्रों को रेलवे कनेक्टिविटी से जोड़ने पर जोर

Railway Budget 2025: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को इस बार रेल बजट में 6925 करोड़ रुपए मिले हैं. जो पिछले रेल बजट से 22 गुना ज्यादा है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि इससे छत्तीसगढ़ में कई तरह के रेल से जुड़े विकास कार्य आगे बढ़ेंगे.
Railway budget

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

Railway Budget 2025: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को इस बार रेल बजट में 6925 करोड़ रुपए मिले हैं. जो पिछले रेल बजट से 22 गुना ज्यादा है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि इससे छत्तीसगढ़ में कई तरह के रेल से जुड़े विकास कार्य आगे बढ़ेंगे.

रेलवे बजट में छत्तीसगढ़ के लिए 6925 करोड़ रुपए का आबंटन

इस बार रेल बजट में छत्तीसगढ़ को 6925 करोड़ रुपए मिले हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि इससे छत्तीसगढ़ में कई तरह के रेल से जुड़े विकास कार्य आगे बढ़ेंगे. सबसे जो प्रमुख मुद्दे हैं, उनमें छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों को रेलवे कनेक्टिविटी से जोड़ना, सोलर ऊर्जा का काम और 100% विद्युतीकरण शामिल है. फिलहाल बुलेट ट्रेन और कवच जैसी बड़ी ट्रेनों को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है. रेलवे मंत्री का कहना है आने वाले बजट में इन पर काम होगा. हालांकि कवच के लिए 1125 किलोमीटर का कनेक्टिविटी बढ़ाने का दावा किया जा रहा है. इसी तरह इस बजट में नए फ्लावर और रेलवे से जुड़े वह तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर के काम शामिल होंगे. जिसे लेकर आम यात्री और रेलवे के अधिकारी सालों से इंतजार में है. रेलवे के जिम्मेदारों का दावा है कि यह रेल बजट उनके लिए बड़ी संजीवनी है, और इससे उम्मीद के अनुरूप और भी बेहतर काम होंगे.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बिना लड़े चित हुए कांग्रेस के 5 पार्षद और एक मेयर

आदिवासी क्षेत्रों को रेलवे कनेक्टिविटी पर जोर

इस बजट से ट्रेनों की कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी जिसका असर न सिर्फ आम यात्रियों पर बल्कि रेलवे से जुड़े उन व्यापारी और स्टेशनों पर वेंडर बनकर काम करने वाले लोग शामिल हैं. लोगों को जहां नई ट्रेन मिलेगी वहीं सालों से कोरोना के दौर में रेलवे का टॉप हुआ व्यापार फिर से चहक उठेगा.
बुलेट ट्रेन बंदे भारत और कवच के लिए लोग ज्यादा उत्साहित हैं. उनका कहना है कि बिलासपुर रायपुर नागपुर जैसे स्टेशनों पर इनका फेर बढ़ाना चाहिए। आम लोग ट्रेनों से सफर कर अपनी मंजिल तक पहुंचाते हैं, जाहिर सी बात है रेल बजट का असर उनकी जिंदगी पर भी पड़ता है यही कारण है कि केंद्रीय बजट के बाद रेल बजट जारी होने के बाद अब रेलवे में जॉन और डिवीजन के अधिकारी अपने स्तर पर पैसों का बंटवारा करेंगे और यात्रियों के अलावा रेलवे के निर्माण से संबंधी विकास के काम को आगे बढ़ाएंगे. रेलवे लोगों की लाइफ लाइन है इसके कारण आम यात्रियों की निगाह रेल बजट पर बड़ी उम्मीद भरी नजरों से होती है.

ज़रूर पढ़ें