Chhattisgarh: कैसे जूस सेंटर वाला आम आदमी बना हजार करोड़ का मालिक, जानिए महादेव सट्टा एप से जुड़ी 10 बड़ी बातें

Chhattisgarh: यह ऑनलाइन एप है. इसमें लोग जुआ खेलते है. क्रिकेट, बैडमिंटन, तीन पत्ती, पोकर, देश होने वाले चुनाव पर सट्टेबाजी का ऑनलाइन एप था. इसमें लाखों लोग पैसा लगते है. इस एप को चलाने वाले भिलाई के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल है.
Chhattisgarh news

सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अब महादेव सट्टा एप मामले में भी CBI जांच होगी कि कैसे जूस सेंटर वाला भिलाई का लोकल आदमी हजारों करोड़ रुपए का मालिक बन जाता है. इतना बड़ा की दुबई में भिलाई के हजारों लोगों को बसा लेता है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ जाता है. तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर संरक्षण के लिए 508 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगता है. इसकी पूरी सच्चाई अब सामने आने वाली है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने वादे के मुताबिक बिरनपुर हिंसा, पीएससी रिजल्ट में गड़बड़ी वाले मामले के बाद महादेव सट्टा ऐप की भी जांच के लिए सीबीआई को फाइल सौंप दी है. गृह मंत्रालय ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

सबसे पहले महादेव सट्टा एप क्या है?

यह ऑनलाइन एप है. इसमें लोग जुआ खेलते है. क्रिकेट, बैडमिंटन, तीन पत्ती, पोकर, देश होने वाले चुनाव पर सट्टेबाजी का ऑनलाइन एप था. इसमें लाखों लोग पैसा लगते है. इस एप को चलाने वाले भिलाई के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल है. दोनो दुबई में रहकर इस एप को चलाते है और ईडी ने जांच में दावा किया है कि इस एप को चलाने के लिए तत्कालीन सरकार के बड़े नेताओं और अधिकारियों का संरक्षण था. इसके लिए उनको पैसे दिए जाते थे.

ये भी पढ़ें- शैक्षणिक संस्थान के लिए नीति और मापदंड तय करने का अधिकार केंद्र सरकार को – हाई कोर्ट की टिप्पणी

सबसे ज्यादा महादेव सट्टा ऐप हाईलाइट कब हुआ?

पिछले साल सौरभ चंद्राकर ने अपनी प्रेमिका से दुबई में शादी की और 200 करोड़ रूपए खर्च किया. बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर्स इसमें शामिल हुए. इसमें विशाल डडलानी, नुसरत भरूच, कृति खरबंदा, टाइगर श्राफ और आतिफ असलम जैसे फेमस लोगों को बुलाया गया. जो आदमी शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च कर सकता है. वो भी नगद तो सोचिए. सट्टा एप से कितना पैसा कमाया होगा? भूपेश बघेल का नाम इसमें कैसे जुड़ा ये भी आपको समझा देता हूं, क्योंकि इससे विधानसभा चुनाव के समय बहुत पैसा आया था…सौरभ चंद्रकार और रवि उप्पल के करीबी असीम दास ने 2023 में आचार संहिता लगने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप लगाया था…रायपुर में असीम दास घर से ईडी ने 5 करोड़ 39 लाख रुपए बरामद किया था. तब असीम दास ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ देने का आरोप लगा था.

महादेव सट्टा एप से जुड़ी 10 बड़ी बातें

1. 2021 में महादेव सट्टा ऐप मामले में पहली FIR हुई
2. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू किया
3. ईडी ने 6 हजार करोड़ के घोटाले का खुलासा किया
4. जनवरी 2024 तक 80 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
5. प्रदेशभर में लगभग 600 आरोपियों पर हुई है कार्रवाई
6. भारत में 100 से ज्यादा ब्रांच है
7. कोलकाता से लेकर श्रीलंका तक सट्टा ऐप का पैनल चलता है
8. भिलाई से सैकड़ों लोगों को दुबई में बसाया गया
9. इस ऐप की समस्या को ठीक करने के लिए कॉल सेंटर बनाया गया
10. पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबियों से भी मामले में हुई थी पूछताछ
विनोद वर्मा, आशीष वर्मा और विनोद बंछोर से की गई थी पूछताछ

ज़रूर पढ़ें