Chhattisgarh: महादेव सट्टा एप से दुर्ग पुलिस में तैनात 3 सिपाही भाइयों ने कैसे कमाए करोड़ों रुपए? अब ED ने तीनों पर कसा शिकंजा
Chhattisgarh News: महादेव सट्टा एप मामले को लेकर ED लगातार कार्रवाई कर रही है, वहीं इस मामले में र्ग पुलिस में तैनात 3 सिपाही भाईयों पर भी ED ने शिकंजा कसा है.
3 सिपाही भाइयों ने महादेव सट्टा एप से कमाए करोड़ों रुपए
दरअसल दुर्ग पुलिस में भीम यादव, अर्जुन यादव, सहदेव यादव नाम के 3 भाई थे. पुलिस की वर्दी में ये तीनों भाई महादेव सट्टा एप का संचालन करते थे. इनका सीधा संबंध महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से था. जैसे ही महादेव ऐप में ED शिकंजा कसती है, तो शुरूआत में ही भीम सिंह को नवंबर 2023 में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ED गिरफ्तार कर लेती है. इसके बाद से ही वह जेल में अब तक बंद है. भीम के बाद पुलिस आगे बढ़ती है और पता चलता है कि इसके 2 भाई और भी महादेव सट्टा ऐप के पैनल का संचालन करते हैं. भीम की गिरफ्तारी के लगभग 6 महीने बाद 10 मई 2024 बर्खास्त अर्जुन यादव की मध्यप्रदेश के पचमढ़ी से गिरफ्तार किया जाता है. रिमांड में अर्जुन यादव ने बड़ा खुसाला किया.पूछताछ में अर्जुन यादव ने बताया कि, वो तीनों भाई 20 से अधिक पैनल संचालित कर रहे हैं. इसके बाद उसकी निशानदेही पर 200 से अधिक बैंक अकाउंट का भी खुलासा हुआ.पुलिस ने बैंक अकाउंट में रखे 3 करोड़ रुपए फ्रिज भी करवा दिए.
ये भी पढ़ें- सीएम विष्णुदेव साय ने मितानिन दीदियों के साथ पंगत में बैठकर खाया खाना, लाल भाजी, जिमीकांदा का चखा स्वाद
कोर्ट ने सहदेव सिंह को 18 जुलाई तक रिमांड पर भेजा
अब बारी थी तीसरे भाई की आखिरकार तारीख 11 जुलाई 2024 को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने लंबे समय से फरार निलंबित कांस्टेबल सहदेव सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया. इसके कब्जे से 11 बैंक खातों में जमा 2 करोड़ रुपये को भी फ्रीज किया गया. इसके साथ ही सट्टे के पैसे से खरीदी गई इसकी इनोवा को भी जब्त किया गया है. आज EOW ने निलंबित कांस्टेबल सहदेव यादव को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 18 जुलाई तक रिमांड पर भेजा है, EOW सहदेव यादव से 7 दिनों तक पूछताछ करेगी.