Chhattisgarh: दुर्ग का खपरी जलाशय हुआ लबालब, कलेक्टर बोलीं- बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए SDRF की टीम अलर्ट
Chhattisgarh News: दुर्ग जिले में सावन के पहले सप्ताह भर में जमकर वर्षा हुई. जिसके कारण खपरी जलाशय अब छलकने लगा है, यानी की अच्छी बारिश से जल भराव सौ प्रतिशत हो चुका है, तो वही अन्य जलाशय में भी जलभराव तेजी से होने लगा हैं.
छलकने लगा लगा खपरी जलाशय
दुर्ग जिले के सावन के पहले ही सप्ताह में अच्छी बारिश हुई हैं . जिसके कारण 110 वर्ष पुराना जलाशय अब छलकने लगा है, यानी की जलाशय में शत्-प्रतिशत् जल भराव की स्थिति आ चुकी हैं, तो वही, मोंगरा बैराज के कैचमेंट एरिया से प्रतिदिन, 4 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- भिलाई में सनकी पति ने की पत्नी से क्रूरता चलती कार में दौड़ाया, घटना का वीडियो वायरल
SDRF की टीम एलर्ट – कलेक्टर
जिसकी वजह से महमरा एनीकट के ऊपर वर्तमान में 5.50 फीट जल का प्रवाह हो गया हैं . अब तक जिले में 391.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वर्तमान में तांदुला जलाशय में 68 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 70 प्रतिशत, खपरी जलाशय में 100 प्रतिशत एवं गोंदली जलाशय में 36 प्रतिशत जल भराव हो चुका है. आगामी समय में वर्षा की स्थिति इसी तरह से अनुकूल बनी रही तो जलाशय में जल भराव की स्थिति में और भी बढ़ोत्तरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया की, जिले में अच्छी बारिश की वजह से खेती के काम में भी तेजी आ गई है. किसानों को खाद बीज की कोई कमी नही है. बाढ़ की स्तिथि से निपटने के लिए SDRF की टीम एलर्ट पर है, जब भी नदी में पानी छोड़ा जाता है, तो पंचायत को सूचित किया जाता है. ताकि गाँव वाले सतर्क रहे .