Chhattisgarh: बिलासपुर में साइबर फ्रॉड के कितने मामले आए सामने, आखिर क्यों पुलिस ने 16 करोड़ रुपए बैंकों में कराए होल्ड? जानिए

Chhattisgarh News: साल 2023 में साइबर फाइनेंशियल फ्रॉड के कुल 1885 प्रकरण दर्ज हुए हैं. जिनमें 815 प्रकरणो में कुल 1087 संदिग्ध बैंक अकाउंट होल्ड हुए हैं. इनमें भी करीब 9.25 करोड रु बैंकों में होल्ड है. इसी प्रकार वर्ष 2024 में साइबर फाइनेंशियल फ्रॉड के कुल 843 प्रकरण दर्ज हुए. इनमें 216 प्रकरणो में कुल 1025 संदिग्ध बैंक अकाउंट फ्रिज कराये गए हैं.
Chhattisgarh News

एसपी ने साइबर फ्रॉड को लेकर दी जानकारी

Chhattisgarh News: बिलासपुर जिले में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पुलिस को लोगों से अपील करनी पड़ रही है कि वे इससे बचें. इसके बावजूद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बिलासपुर द्वारा वर्षवार पृथक-पृथक सूची तैयार कर संबंधित फरियादियों से संपर्क कर उनकी फॉड राशि जो सायबर सेल द्वारा विभिन्न संदिग्ध बैंक अकाउंट में फीज व होल्ड कराई गई है.

बीते कुछ सालों में साइबर फ्रॉड के इतने मामले आए सामने

इनमें साल 2023 में साइबर फाइनेंशियल फ्रॉड के कुल 1885 प्रकरण दर्ज हुए हैं. जिनमें 815 प्रकरणो में कुल 1087 संदिग्ध बैंक अकाउंट होल्ड हुए हैं. इनमें भी करीब 9.25 करोड रु बैंकों में होल्ड है. इसी प्रकार वर्ष 2024 में साइबर फाइनेंशियल फ्रॉड के कुल 843 प्रकरण दर्ज हुए. इनमें 216 प्रकरणो में कुल 1025 संदिग्ध बैंक अकाउंट फ्रिज कराये गए हैं. जिसमें करीब 7.43 करोड़ रू बैंको में होल्ड कराये गये है. विगत दो वर्षों में करीब 16.68 करोड रु की धोखाधड़ी राशि अलग-अलग बैंको के अकाउंट में होल्ड कराई गई है.

ये भी पढ़ें- मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने शंकराचार्य कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का लिया जायजा, 4 जून को होगी मतगणना

 साइबर फ्रॉड से बचने एसपी ने की अपील

1. कोई भी व्यक्ति अनजान नम्बर से अपने आप को पुलिस का अधिकारी, सी.बी.आई. अथवा ई.डी. का अधिकारी बताकर ठगी करने का प्रयास करते है, ऐसे कॉल से सावधान रहे. बिलासपुर पुलिस इस प्रकार के ठगी को रोकने के लिये थानो में आम जनता द्वारा दर्ज कराये गये रिपोर्ट में मोबाईल नम्बर एवं व्यक्तिगत जानकारी हाईड किया जा रहा है.

2. अनजान व्यक्ति जिसका नम्बर आपके मोबाईल पर सेव नहीं है उसके साथ कभी भी कोई निजी जानकारी बैंकिग जानकारी ओटीपी आधार कार्ड, पैन कार्ड फोटो आदि शेयर न करे.

3. अनजान वेबसाईट एवं अनाधिकृत एप डॉउनलोड या सर्च करने से बचे. 4 कम परिश्रम से अधिक लाभ कमाने अथवा रकम दुगना करने का झासा देने वाले व्यक्तियों से सावधान रहे खुद को स्वयं होकर ठगों के पास न पहुंचाये. स्वयं की पहचान छुपाकर सोशल मिडीया फेसबुक, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप इत्यादि के माध्यम से इंटिमेट(अश्लील लाईव चैट) करने से बचे.

4. परीक्षा में अधिक अंकों से पास करा देने का झांसा देने वाले व्यक्तियों खासकर +92 नम्बरों से आने वाले व्हाट्सएप कॉल से बचने का प्रयास करे.

ज़रूर पढ़ें