Chhattisgarh: धमतरी में 3 साल के बच्चे को उठाकर ले गया तेंदुआ, झाड़ियों में मिले अवशेष

Chhattisgarh News: धमतरी जिले के सिहावा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतपुरी के आश्रित गांव कोडमुड में 3 साल का कमार बच्चा रविवार के शाम 7:00 बजे से गायब है, बताया जा रहा है कि बच्चा खाना खाने के बाद घर के बाहर खेल रहा था, इसके बाद से गायब था. गायब बच्चा जहां खेल रहा था वहां पर तेंदुए का पैर का निशान देखे गए.
Chhattisgarh news

वन विभाग के अधिकारी

Chhattisgarh News: धमतरी जिले के सिहावा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतपुरी के आश्रित गांव कोडमुड में 3 साल का कमार बच्चा रविवार के शाम 7:00 बजे से गायब है, बताया जा रहा है कि बच्चा खाना खाने के बाद घर के बाहर खेल रहा था, इसके बाद से गायब था. गायब बच्चा जहां खेल रहा था वहां पर तेंदुए का पैर का निशान देखे गए, इसलिए आशंका जताई गई कि बच्चे को तेंदुआ उठाकर तो नहीं ले गया है. वन विभाग की टीम एवं सिहावा थाना की टीम ने बच्चे की तलाश में जंगल व पहाड़ पर सर्चिंग की.

ये भी पढ़ें- NMDC स्टील प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, शॉर्ट सर्किट से 4 कर्मचारी झुलसे

झाड़ियों में मिला 3 साल के बच्चे का शव

बता दें कि गांव से 250 मीटर की दूरी पर खेरीदमा पहाड़ के झाड़ियों में बच्चे का अवशेष मिला है, जिसमें नन्हे बच्चे के सिर की खोपड़ी और मासूम की पायल भी है. बच्चे का नाम रितेश कमार बताया गया है.

ज़रूर पढ़ें