Chhattisgarh: दुर्ग में 24वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सांसद संतोष पांडेय ने किया शुभारंभ
Chhattisgarh News: दुर्ग जिले में 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की रंगारंग शुरूआत आज सेक्टर 2 स्थित भिलाई विद्यालय ग्राउंड में हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने ध्वजारोहरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
हमारी सरकार लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही – संतोष पांडेय
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने खिलाड़ियों से कहा कि यह जरूरी नहीं है कि आप सभी जगह विजयी रहें, आप प्रतियोगिता का हिस्सा बनें, यही आपकी जीत है. आप सभी खेल भावना के साथ खेलें और विजयी होकर अपने जिले व प्रदेश का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है. खिलाड़ियों को हर खेल में कोच की व्यवस्था हमारी सरकार कर रही है.
ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में बारिश का कहर, 1 करोड़ की लागत से बना थाना डूबा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने कहा कि आज से शुरू हुए 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आगामी 13 सितम्बर तक चलेगी. इसमें 5 संभाग के लगभग 700 खिलाड़ी छात्र-छात्रायें शामिल हुए हैं, जो योग,बॉक्सिंग, ट्रैक साइक्लिंग, लॉन टेनिस, जुडो और टेबल टेनिस की प्रतियोगिता में अपना दम दिखाएंगे. इनके मध्य आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं को स्थानीय खेल मैदानों में संपन्न कराया जायेगा.