Chhattisgarh: विस्तार न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, राजनांदगांव में नगर निगम की टीम ने आवारा पशुओं की धरपकड़ की शुरू

Chhattisgarh News: राजनांदगांव में घुमंतु मवेशियों की धरपकड़ के लिए नगर निगम की टीम शहर के प्रमुख चौक चौराहो में घुमन्तु व बैठे मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में आज शहर के प्रमुख मार्गों व चौक चौराहो से 18 घुमन्तु मवेशियों की धरपकड़ की गयी.
Chhattisgarh News

मवेशियों को पकड़ती नगर निगम की टीम

Chhattisgarh News: राजनांदगांव में घुमंतु मवेशियों की धरपकड़ के लिए नगर निगम की टीम शहर के प्रमुख चौक चौराहो में घुमन्तु व बैठे मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में आज शहर के प्रमुख मार्गों व चौक चौराहो से 18 घुमन्तु मवेशियों की धरपकड़ की गयी.

विस्तार न्यूज की खबर का हुआ बड़ा असर

कल विस्तार न्यूज़ ने खबर प्रमुखता से दिखया था, कि किस तरह से खुले में जानवर छोड़े जाने से बड़ी दुर्घटना होती है. इसके अलावा दिन पहले ही हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया था. बता दें कि कई पशु मालिकों द्वारा अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते है, जिससे मवेशी चौक चौराहों में घुमते एवं बैठे रहते है, जिससे यातायात बाधित होती है एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जो आमजनों के साथ ही पशुओ के लिये भी खतरनाक है.

घुमन्तु मवेशियों को पकड़ने गठित की गई टीम

 नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि घुमन्तु मवेशियों को पकड़ने के लिए टीम गठित किये है, गठित टीम चौक चौराहो से घुमन्तु मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में आज प्रमुख मार्गो व चौक चौराहो मानव मंदिर चौक, जमातपारा, पोस्ट आफिस चौक, सर्किट हाउस चौक, कौरिनभाठा, आर.के.नगर, रायपुर नाका आदि से घुमन्तु मवेशियों की धरपकड़ के तहत 18 घुमन्तु एवं बैठे मवेशियों को पकड़ा गया. मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में रखा जाता है, व उन्हें छोड़ने पर 570-570 रूपये संबंधित से अर्थदण्ड लेकर मवेशी को छोड़ा जाता है.
आयुक्त  गुप्ता ने दुर्घटना से बचने मवेशी मालिक अपने जानवर को निर्धारित स्थल में बांध कर रखने तथा चौक-चौराहों व सड़कों पर घुमने पशुओं को खुला न छोड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों व सड़कों पर खुला घुमते पाये जाने पर पशुओं को नगर निगम के अमला द्वारा पकड़कर कांजी हाऊस में बंद कर नियमानुसार शुल्क व जुर्माना भुगतान करने के उपरांत ही मुक्त कर संबंधित पशु पालकों को सौंपा जायेगा.

ज़रूर पढ़ें