Chhattisgarh News: आज से छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अवकाश घोषित, 15 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

Chhattisgarh News: स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. 16 जून को स्कूल खुलेगा. जारी आदेश के मुताबिक, ये आदेश शासकीय स्कूलों के शिक्षकों पर लागू नहीं होगा. 
Chhattisgarh News

फाइल फोटो

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पड़ रही गर्मी को देखते हुए राज्य शासन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है. जो आज 22 अप्रैल से 15 जून तक रहेगी. प्रदेश में लगातार तापमान बढ़ रहा है. इसको देखते हुए शासकीय, अनुदान प्राप्त और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है. इससे पहले एक मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था, जिसमें संशोधन किया गया है.

Chhattisgarh News
राज्य शासन द्वारा अवकाश को लेकर जारी आदेश

शासकीय स्कूलों के शिक्षकों पर लागू नहीं होगा आदेश

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. 16 जून को स्कूल खुलेगा. जारी आदेश के मुताबिक, ये आदेश शासकीय स्कूलों के शिक्षकों पर लागू नहीं होगा.  राजधानी रायपुर में तापमान 42 डिग्री के पार चल रहा है. प्रदेश के पांच जिलों में पारा 41-42 डिग्री से ऊपर है. ऐसे में मौसम की मार सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों पर पड़ रही थी. भीषण गर्मा और लू चलने से बच्चे परेशान थे। इससे पहले शासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए सुबह 7.30 से 11.30 तक करने का आदेश जारी किया था.

ज़रूर पढ़ें