Chhattisgarh: विधायक सुशांत शुक्ला ने गीतांजलि सिटी का लिया जायजा, वार्डों में पैदल निकले और कहा- यहां का विकास उनकी प्राथमिकता

Chhattisgarh News: विधायक सुशांत शुक्ला ने गुरुवार को बिलासपुर के गीतांजलि सिटी का जायजा लिया. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अधीन जिस  कॉलोनी में काफी समय से सड़क नाली बिजली पानी जैसी सुविधाओं का अभाव है. यही वजह है लोग लगातार इसकी मांग कर रहे थे. 
Chhattisgarh News

विधायक सुशांत शुक्ला

Chhattisgarh News: विधायक सुशांत शुक्ला ने गुरुवार को बिलासपुर के गीतांजलि सिटी का जायजा लिया. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अधीन जिस  कॉलोनी में काफी समय से सड़क नाली बिजली पानी जैसी सुविधाओं का अभाव है. यही वजह है लोग लगातार इसकी मांग कर रहे थे.  विधायक सुशांत ने लोगों की समस्या सुनने के लिए खुद ही गीतांजलि सिटी के लोगों को एकत्र होने की बात कही और गुरुवार को  स्वयं पहुंचे और लोगों से कहा कि पहले कॉलोनी के समिति का रजिस्ट्रेशन अवैध कराया जाए. इसके बाद यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.

लोगों ने विधायक के सामने रखी अपनी समस्याएं

उन्होंने कहा कि वे खुद चलकर लोगों के बीच आए हैं यहां की समस्याओं को लेकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं और उन्हें फेस कर रहे हैं. यानी आने वाले समय में इस कॉलोनी का बेहतर विकास संभव है. लोगों ने अपनी-अपनी गलियों के हिसाब से अपनी-अपनी समस्याएं रखी और बताया कि कैसे बारिश के दिनों में नाली भर जाता है सड़कों पर स्ट्रीट लाइट और रोड टूटी फटी पड़ी हुई है.  लोगों की समस्या सुनने के बाद विधायक ने हर एक गली मे  पैदल चलकर जायजा लिया और हर एक वर्ग के लोगों से मुलाकात कर उन्हें दिलासा दिया . और  कहा उनके हक में जो भी संभव होगा वह करेंगे.

यह भी पढ़ें : सरगुजा में अधिक रेट में खाद बेचने का खुलासा, कृषि विभाग के अफसरों ने दुकान को नहीं किया सील, 6 घंटे तक करते रहे खानापूर्ति

बिलासपुर के लोकप्रिय विधायक है, सुशांत

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला बिलासपुर के लोकप्रिय नेता है.  स्वर्गीय दिलीप सिंह चोड़ेवाल पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के करीबी माने जाने वाले सुशांत लगातार विधायक बनने के बाद लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्या सुन रहे हैं जिसके चलते उनकी लोकप्रियता काफी  बढ़ती जा रही है.  बेलतरा क्षेत्र में जिस जिस गांव या शहर में समस्या है उनकी जानकारी विधायक के पास उपलब्ध है यही वजह है कि वह पहले कार्य योजना तैयार करते है  जिसके बाद उस  पर अमल करते है. विधायक सुशांत का कहना है कि वह लगातार लोगों के प्रति अच्छा काम करते रहेंगे.

ज़रूर पढ़ें