छत्तीसगढ़ में एक साथ होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, डिप्टी CM अरुण साव ने बताया साथ में होगी घोषणा
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नगरीय चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. सोमवार को अध्यक्ष के आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. इस बीच डिप्टी CM और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा एक साथ होगी. दोनों चुनाव एक साथ होंगे. अलग-अलग चरणों में मतदान कराए जाएंगे.
एक साथ होगी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा
डिप्टी CM और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा-‘ प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा एक साथ होगी. अलग-अलग चरणों में मतदान कराए जाएंगे. अलग-अलग चुनाव कराने में जो समय जाया होता है वह चुनाव की प्रकिया एक साथ कराने में नहीं होगा. प्रदेश में अलग-अलग चरण में चुनाव कराए जाएंगे.’
नगरीय निकाय चुनाव एक दिन में संपन्न होंगे
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘ चुनावों की घोषणा एक साथ ही होगी. नगरीय निकाय चुनाव एक दिन में संपन्न होगा, जबकि पंचायत चुनाव 3 दिनों में संपन्न होंगे.’
राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेंगे सूची
डिप्टी CM अरुप साव ने कहा-‘नगरीय निकायों के चुनाव के लिए आज महापौर अध्यक्ष के पदों का आरक्षण हो गया है. आज से नगरीय निकायों में चुनाव का वातावरण बन जाएगा. अब आरक्षण तय होने के बाद उसकी सूची हम राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेंगे. आरक्षण नियमों के अनुरूप हुआ है. BJP हमेशा चुनावों के लिए तैयार रहती है. सूची भेजने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीख तय करेगा.’
आरक्षण प्रक्रिया पूरी
छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों में आरक्षण घोषित हो चुका है, जिनमें से 10 नगर निगमों में चुनाव होना है.
SC के लिए आरक्षित
- रायगढ़ नगर निगम SC के लिए आरक्षित
- रिसाली SC महिला वर्ग के लिए आरक्षित
ST के लिए आरक्षित
- अंबिकापुर ST वर्ग के लिए आरक्षित
OBC के लिए आरक्षित
- बिलासपुर OBC के लिए आरक्षित
- दुर्ग OBC महिला के लिए आरक्षित
- भिलाई OBC के लिए आरक्षित
- भिलाई चरौदा OBC के लिए आरक्षित
सामान्य महिला के लिए आरक्षित
- रायपुर सामान्य महिला के लिए आरक्षित
- कोरबा सामान्य महिला के लिए आरक्षित
- बिरगांव सामान्य महिला के लिए आरक्षित
सामान्य वर्ग अनारक्षित
- राजनंदगांव सामान्य वर्ग अनारक्षित
- जगदलपुर सामान्य वर्ग अनारक्षित
- चिरमिरी सामान्य वर्ग अनारक्षित
- धमतरी सामान्य वर्ग अनारक्षित