Chhattisgarh: बिलासपुर में 10 साल पहले आवंटित हुए अटल आवास के लिए अब मांगे जा रहे पैसे, परेशान महिलाओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव
Chhattisgarh News: शहर में सकरी, मंगला समेत कई दूसरी जगह अटल आवास में रहने वाली सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार की सुबह कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. वह नगर निगम के उस फरमान का विरोध कर रही है, जिसमें उन्हें अटल आवास के बदले 30 हजार रुपए की मांग की गई है, और नहीं देने पर बेघर करने की बात कही जा रही है.
महिलाओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
महिलाओं का कहना है कि ऐसे में वह कहां जाएंगे यही वजह है कि उन्होंने कलेक्टर पहुंचकर कलेक्टर से अपनी फरियाद लगाई है. फिलहाल मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है. यहां रहने वाली महिलाओं का कहना है कि 10 साल पहले उन्हें बिलासपुर में अटल आवास आवंटित किया था. यह कहकर कि उन्हें इसका पैसा नहीं लगेगा लेकिन अब नगर निगम उनसे पैसों की मांग कर रहा है. वह गरीब महिलाएं हैं और उनका कहीं भी घर नहीं है, यही कारण है कि वह सरकार द्वारा आवंटित अटल आवास में रहकर अपने जीवन का गुजारा कर रही है. उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, इसके अलावा ऐसे बुजुर्ग भी हैं जो अब जिंदगी के आखिरी पड़ाव झेल रहे हैं फिर भी नगर निगम के अधिकारियों को उनके ऊपर तरस नहीं आ रहा है और उन्हें अटल आवास से निकलने की धमकी दे जा रही है. यही नहीं उन्हें नोटिस भी भेजा गया है जिसमें स्पष्ट रूप से बेघर करने की बात है यही कारण है कि उन्होंने कलेक्टर को अपनी पीड़ा बताई है.
न्याय मिलेगा बात ऊपर तक पहुंचाएंगे – डिप्टी कलेक्टर
इसे लेकर डिप्टी कलेक्टर रजनी भगत ने कहा कि हमने अटल आवास से आई महिलाओं की पीड़ा सुनी है. इस बात को हम अपने उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और वहां से जो भी निर्देश होंगे उसके हिसाब से इस बात की पूरी कोशिश होगी क्यों महिलाओं को न्याय मिले.