Chhattisgarh: बिलासपुर में अब घर बैठे जमा कर सकेंगे सभी टैक्स, नगर निगम शुरू करने जा रहा ऑनलाइन सुविधा

Chhattisgarh News: ऑनलाइन सर्विस शुरू होने के बाद पोर्टल में करदाता द्वारा अपनी प्रापर्टी आईडी की एंट्री के बाद उसकी प्रापर्टी और टैक्स की पूरी डिटेल आ जाएगी, जिसे आनलाइन ही जमा करने के बाद उन्हें पावती मिलेगी, जिसे वें प्रिंट करा सकेंगे या डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख सकेंगे.
Chhattisgarh News

File Image

Chhattisgarh News: नगर निगम के सभी प्रकार के टैक्स चाहें प्रापर्टी टैक्स हों या पानी का, कमर्शियल टैक्स सभी प्रकार के टैक्स शहर के नागरिक अब घर बैंठे ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर नगर निगम जल्द ही ऑनलाइन सर्विस शुरू करने जा रही है.

15 अगस्त को ऑनलाइन सर्विस प्रारंभ करने की योजना है. इसके लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है,पोर्टल तैयार किया जा रहा है और करदाताओं की वास्तविक संख्या और अन्य जानकारी के लिए सत्यापन का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए निगम की टीम घरों तक पहुंच रही है.

ऑनलाइन सेवा से लोगों को मिलेगी राहत

अभी तक नगर निगम से संबंधित टैक्स के भुगतान के लिए नगर निगम कार्यालय आना पड़ता था, या आरआई से संपर्क करना पड़ता था, टैक्स वसूलने वाली कंपनी स्पायरों के कर्मचारी वसूली करते हैं. ऑनलाइन सर्विस शुरू होने से ना हीं कार्यालय के चक्कर लगाने होंगे और ना ही आरआई से संपर्क करना होगा. अब नागरिक घर बैंठे अपना टैक्स जमा कर सकेंगे. इस व्यवस्था के शुरू होने से पारदर्शिता भी आएगी. किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी, नागरिकों को सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, 40-50 एकड़ जमीनों पर कर दी अवैध प्लाटिंग, प्रशासन ने लिया एक्शन

पूरे शहर का किया गया जीआईएस सर्वे

स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत पूरे शहर का जीआईएस सर्वे किया गया है, जिसमें संपत्तियों समेत अन्य तथ्यों की जानकारी जुटाई गई है. इस जीआईएस सर्वे के डाटा के सत्यापन के लिए निगम की टीम सभी घर और दुकान पहुंच रही है. जिसमें प्रापर्टी, मालिक समेत अन्य जानकारी एकत्रित किया जा रहा है. निगम कमिश्नर अमित कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि घर पहुंच रही टीम का सत्यापन कार्य में सहयोग करें और उन्हें सही जानकारी उपलब्ध कराएं.

प्रॉपर्टी आईडी डालते ही आ जाएगा डिटेल

ऑनलाइन सर्विस शुरू होने के बाद पोर्टल में करदाता द्वारा अपनी प्रापर्टी आईडी की एंट्री के बाद उसकी प्रापर्टी और टैक्स की पूरी डिटेल आ जाएगी, जिसे आनलाइन ही जमा करने के बाद उन्हें पावती मिलेगी, जिसे वें प्रिंट करा सकेंगे या डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख सकेंगे.

नए प्रापर्टी का भी कर सकेंगे आवेदन

ऑनलाइन सर्विस में नए निर्माण या नई प्रापर्टी के लिए भी आवेदन दिया जा सकेगा, जिससे अलग से करने की आवश्यकता नहीं होगी.

ज़रूर पढ़ें