Chhattisgarh: CM विष्णुदेव साय के ऐलान पर पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के लिए समिति का गठन, 30 दिन में देनी होगी रिपोर्ट
Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा पंचायत सचिव दिवस के अवसर पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पंचायत सचिव संघ के शासकीयकरण की मांग पर ऐलान किया था, कि इसके कियान्वयन के लिए समिति का गठन किया जाएगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पंचायत सचिवों की शासकीयकरण की मांग एवं इसके कियान्वयन के विचार हेतु समिति का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में मलेरिया से चार बच्चों की मौत, कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर स्कूली बच्चे फैला रहे जनजागरूकता
समिति में इनको किया गया शामिल
सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री राजेश सिंह राणा को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. संचालक, पंचायत संचालनालय श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया को सदस्य सचिव तथा वित्त नियंत्रक, विकास आयुक्त कार्यालय मो.यूनूस को सदस्य बनाया गया है. यह समिति 30 दिनों के भीतर अपना प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत करेगी.