Chhattisgarh: बिलासपुर के सिरगिट्टी में पानी के लिए हाहाकार, निगम की टंकी पर चढ़े लोग, कतार लगाकर कर रहे पानी का इंतजार
Chhattisgarh News: बिलासपुर में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है. सिरगिट्टी क्षेत्र के लोग भीषण गर्मी में पानी को लेकर भटकने को मजबूर हैं. नगर निगम के अधिकारी जब कभी पानी की टंकी भेज रहे हैं. तब वहां ऐसा नजारा हो रहा है जैसे किसी परचून की दुकान पर लोग खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं और तब उन्हें राशन मिलता है.
पानी के लिए लाइन लगा और टंकी पर चढ़ रहे लोग
इसी तरह पानी को लेकर लाइन में लगा और नगर निगम की टंकी पर चढ़कर पानी का इंतजाम करना उनकी मजबूरी बन गई है. क्षेत्र में पानी की समस्या सालों से बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी यहां ना तो बोरिंग करने को ध्यान दे रहे हैं, और ना ही दूसरी व्यवस्थाएं की जा रही है. नतीजा है कि बिलासपुर में पर 46 डिग्री और 47 डिग्री के करीब है, लेकिन लोग पानी के लिए जद्दोजहद करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कथावाचक बृज बिहारी सरकार ने दुर्ग में की भविष्यवाणी, बताया इस बार किसकी बनेगी सरकार
सिरगिट्टी में पानी के लिए मारामारी
बिलासपुर के लोगों का कहना है कि सिरगिट्टी में जिस तरह पानी को लेकर मारामारी जारी है. ऐसा नजारा उन्होंने इस क्षेत्र में कभी नहीं देखा है इसके अलावा भी सरकंडा के कई वार्डों में और खास तौर पर बिल्हा तखतपुर मस्तूरी और कोटा के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या फिर से उपजने लगी है, जिसका इंतजाम करने में फिलहाल जिला प्रशासन के अधिकारी फेल हैं. बड़ा सवाल इस बात को लेकर उठने लगा है, कि आखिर करोड़ों रुपए खर्च कर जल जीवन मिशन और शहर में अमृत मिशन जैसी योजनाएं लागू है, तो आखिर लोगों को उनका लाभ क्यों नहीं मिल रहा है?